नागरिकता कानून: पश्चिम बंगाल में विरोध प्रदर्शन की वजह से 25 ट्रेनें रद्द, कई जगह सड़क और रेल मार्ग बाधित

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 15, 2019 11:29 AM2019-12-15T11:29:47+5:302019-12-15T11:29:47+5:30

West Bengal: नागरिकता कानून को लेकर विरोध प्रदर्शनों की वजह से पश्चिम बंगाल में कई ट्रेनों को किया गया रद्द, कई जगह सड़क मार्ग भी अवरुद्ध

Anti-Citizenship Act protests: 15 trains cancelled and 10 trains partially cancelled in west Bengal as public agitation continues | नागरिकता कानून: पश्चिम बंगाल में विरोध प्रदर्शन की वजह से 25 ट्रेनें रद्द, कई जगह सड़क और रेल मार्ग बाधित

पश्चिम बंगाल के कई जिलों में नागरिकता कानून को लेकर विरोध जारी है

Highlightsनागरिकता कानून को लेकर पश्चिम बंगाल में कई जिलों में विरोध प्रदर्शन जारीपश्चिम बंगाल में इन विरोध प्रदर्शन की वजह से कई ट्रेनों को किया गया रद्द

कोलकाता: संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ पश्चिम बंगाल में जारी विरोध प्रदर्शनों के बीच प्रदेश के नदिया, उत्तर-24 परगना और हावड़ा जिलों से हिंसा की छिटपुट खबरें सामने आई‍ हैं। पुलिस ने रविवार को इसकी जानकारी दी।

वहीं विभिन्न स्टेशनों पर जारी विरोध प्रदर्शनों को देखते हुए दक्षिण पूर्व रेलवे के हावड़ा-खड़गपुर रेलवे सेक्शन में 15 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है जबकि 10 ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द किया गया है। ईस्ट कोस्ट रेलवे ने रविवार को इसकी जानकारी दी है।

प्रदर्शनकारियों ने अहम मार्गों और रेल पटरियों को किया बाधित

पुलिस ने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने उत्तर 24 परगना और नदिया जिलों के अमदंगा और कल्याणी इलाकों के कई अहम मार्गों को अवरुद्ध कर दिया। उन्होंने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने जिलों की सड़कों एवं विभिन्न स्टेशनों पर रेल पटिरयों को बाधित कर दिया। 

हावड़ा जिले के दोमजुर इलाके में प्रदर्शनकारियों ने सड़क मार्ग अवरुद्ध कर दिया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। स्थिति को नियंत्रण में लेने के लिए पुलिस की बड़ी टुकड़ियों को मौके पर भेजा गया। 

राज्य के कई हिस्सों में पिछले दो दिनों से हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं जहां प्रदर्शनकारियों ने रेलवे स्टेशनों को आग लगाने के साथ ही सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया है। शनिवार को मुर्शिदाबाद, उत्तर 24 परगना और ग्रामीण हावड़ा से हिंसा की घटनाएं सामने आईं थीं।

Web Title: Anti-Citizenship Act protests: 15 trains cancelled and 10 trains partially cancelled in west Bengal as public agitation continues

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे