CAA के विरोध प्रदर्शन में शामिल, दिल्ली के जहांगीरपुरी में रहने वाले शख्स को कोरोना पॉजिटिव, बहन भी है संक्रमित

By पल्लवी कुमारी | Published: March 19, 2020 07:20 PM2020-03-19T19:20:37+5:302020-03-19T19:20:37+5:30

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 173 हो गयी है। इनमें 25 विदेशी नागरिक... 17 इटली के, तीन फिलीपीन के, दो ब्रिटेन और कनाडा, इंडोनेशिया तथा सिंगापुर का एक-एक नागरिक हैं। अभी तक पंजाब, दिल्ली, महाराष्ट्र और कर्नाटक में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।

Anti-CAA protester in Delhi's Jahangirpuri tests coronavirus positive | CAA के विरोध प्रदर्शन में शामिल, दिल्ली के जहांगीरपुरी में रहने वाले शख्स को कोरोना पॉजिटिव, बहन भी है संक्रमित

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsस्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने कोरोना वायरस से देश में चौथी मौत की जानकारी दी है। कोरोना से मरने वाले चारों लोगों की उम्र 60 के पार थी।

नई दिल्ली:   दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में एक शख्स को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। 11 मार्च को उसकी बहन ऊदी अरब से लौटी थी। उसकी बहन भी कोरोना वायरस की चपेट में आ चुकी है। शख्स का नाम तबरेज है, कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उसे दिल्ली के राम मनोहर लोहिया में भर्ती कराया गया है। यह शख्स सीएए के खिलाफ चल रहे विरोध प्रदर्शन में भी शामिल रहा है। तबरेज बहन के कोरोना वायरस के टेस्ट रिपोर्ट के बाद 13 मार्च को उससे मिला और फिर सीएए विरोध स्थल पर गए। तबरेज की बहन का सफदरजंग अस्पताल में इलाज चल रहा है। दिल्ली में अभी तक एक विदेशी नागरिक सहित कुल 12 मामलों की पुष्टि हुई है। दिल्ली में कोरोना से एक 68 वर्षीय महिला की भी मौत हो चुकी है। 

दिल्ली सरकार ने रेस्तरां बंद किए, 20 से अधिक लोगों को एकत्र होने की अनुमति नहीं

दिल्ली सरकार ने कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी के सभी रेस्तरां को बंद कर दिया। हालांकि, खाना खरीदकर ले जाने और घर तक खाना पहुंचाने की सुविधा जारी रहेगी। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘ उप राज्यपाल अनिल बैजल ने सभी सरकारी विभागों, स्वायत्त निकायों और सार्वजनिक उपक्रमों को गतिविधियों को अलग-अलग बांटने और सभी गैर जरूरी सेवाएं स्थगित करने को कहा है। उन्होंने कहा कि शुक्रवार से गैर जरूरी सेवाएं बंद रहेंगी।

 मुख्यमंत्री ने कहा,‘‘ पूरी दिल्ली में कोरोना वायरस के फैलने के खतरे को देखते हुए 20 से अधिक लोगों के साथ सामाजिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक जमावड़े पर रोक रहेगी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ हम काबू करने के स्तर पर कोरोना वायरस को नियंत्रित करने में सफल हुए हैं और यह समुदाय के स्तर पर नहीं पहुंचा है।’’ मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन लोगों को पृथक रहने को कहा गया है वे नियमों का अनुपालन करें अन्यथा उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 

Web Title: Anti-CAA protester in Delhi's Jahangirpuri tests coronavirus positive

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे