आगरा-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर खड़े ट्रॉला से दूसरा ट्रॉला टकराया, तीन लोगों की मौत

By भाषा | Updated: December 7, 2021 01:00 IST2021-12-07T01:00:00+5:302021-12-07T01:00:00+5:30

Another trolley collided with a trolley standing on the Agra-Delhi National Highway, three people died | आगरा-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर खड़े ट्रॉला से दूसरा ट्रॉला टकराया, तीन लोगों की मौत

आगरा-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर खड़े ट्रॉला से दूसरा ट्रॉला टकराया, तीन लोगों की मौत

मथुरा छह दिसंबर उत्तर प्रदेश के मथुरा में आगरा-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर कोटवन बॉर्डर के समीप सोमवार तड़के राजमार्ग पर खराब खड़े एक ट्रॉला में तेजगति से आए दूसरे ट्रॉला ने पीछे से टक्कर मार दी। दुर्घटना में चालक और दो क्लीनरों की मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस अधीक्षक देहात श्रीश चंद्र ने सोमवार को बताया कि थाना कोसीकलां क्षेत्र में बीती रात एक ट्रॉला पलवल जाते समय अज्ञात वाहन से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। राजमार्ग कर्मियों ने उसे सड़क किनारे कर दिया था। तभी तड़के करीब पौने चार बजे राजस्थान से स्टोन डस्ट लेकर उत्तराखण्ड जा रहे दूसरे ट्रॉला ने सड़क किनारे खड़े ट्रॉला में पीछे से टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि दुर्घटना में टक्कर मारने वाले ट्रॉला में सवार चालक सहित तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

उन्होंने बताया, मृतकों की पहचान अलवर निवासी चालक सोनू और भरतपुर निवासी क्लीनरों पिंटू व पप्पू के रूप में हुई है।

पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Another trolley collided with a trolley standing on the Agra-Delhi National Highway, three people died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे