हरियाणा में कोविड से एक और मरीज की मौत, पंजाब में 78 नए मामले
By भाषा | Updated: August 12, 2021 23:01 IST2021-08-12T23:01:05+5:302021-08-12T23:01:05+5:30

हरियाणा में कोविड से एक और मरीज की मौत, पंजाब में 78 नए मामले
चंडीगढ़, 12 अगस्त हरियाणा में बृहस्पतिवार को कोविड-19 से एक मरीज की मौत हो गई तथा पंजाब में संक्रमण के 78 नए मामले सामने आए। हरियाणा के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, पिछले एक दिन में संक्रमण के 16 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 7,70,146 हो गए।
हरियाणा में अब तक कोविड-19 से 9,654 मरीजों की मौत हो चुकी है। हरियाणा में अभी 672 मरीज उपचाराधीन हैं। वहीं पंजाब में राज्य में संक्रमण के 78 नए मामले सामने आने के बाद कुल मामले बढ़कर 5,99,758 हो गए। चिकित्सा बुलेटिन के अनुसार अभी 533 मरीज उपचाराधीन हैं।
इसके साथ ही कोविड-19 से एक और मरीज की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या 16,334 पर पहुंच गई।
हरियाणा एवं पंजाब की संयुक्त राजधानी चंडीगढ़ में पिछले एक दिन में संक्रमण के सात नए मामले सामने आए।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।