बारिश से प्रभावित कुड्डालोर में राहत कार्यों में एक और मंत्री करेंगे सहायता: पलानीस्वामी

By भाषा | Updated: December 6, 2020 17:50 IST2020-12-06T17:50:09+5:302020-12-06T17:50:09+5:30

Another minister will assist in relief work in rain-affected Cuddalore: Palaniswami | बारिश से प्रभावित कुड्डालोर में राहत कार्यों में एक और मंत्री करेंगे सहायता: पलानीस्वामी

बारिश से प्रभावित कुड्डालोर में राहत कार्यों में एक और मंत्री करेंगे सहायता: पलानीस्वामी

चेन्नई, छह दिसंबर तमिलनाडु के कुड्डालोर जिले में चक्रवात ' बुरेवी ' के कारण हुई बारिश में कई एकड़ खेत डूब गए और बड़ी संख्या में लोग प्रभावित हुए हैं। इसको देखते हुए मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने रविवार को राहत और बचाव कार्य में सहायता के लिए एक और मंत्री को तैनात किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कानून मंत्री सी वी षणमुगम अपने मंत्रिमंडल के सहयोगियों पी थंगामानी (विद्युत) और एम सी संपत के साथ राहत कार्यों में सहयोग करेंगे।

संपत कुड्डालोर जिले से ही हैं।

एक बयान में पलानीस्वामी ने कहा कि षणमुगम को इसलिये तैनात किया जा रहा है, क्योंकि कुड्डालोर में काफी अधिक नुकसान हुआ है ।

मुख्यमंत्री ने शनिवार को तिरुवरूर और नागापट्टनम सहित प्रभावित जिलों में राहत और बचाव कार्यों में समन्वय स्थापित करने के लिए 11 मंत्रियों को तैनात किया था।

तीन और चार दिसंबर को राज्य के दक्षिणी जिलों में 'बुरेवी' के कारण भारी बारिश हुई थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Another minister will assist in relief work in rain-affected Cuddalore: Palaniswami

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे