लाइव न्यूज़ :

इसी महीने 77 वर्ष के हो रहे बीएस येदियुरप्पा, अज्ञात पत्र में की गई सीएम पद से हटाने की मांग

By रोहित कुमार पोरवाल | Updated: February 19, 2020 09:59 IST

बिना हस्ताक्षर के पत्र में बीएस येदियुरप्पा को सीएम पद से हटाने की मांग की गई है। पत्र में मांग की गई है कि येदियुरप्पा को मार्गदर्शक बनाया जाना चाहिए। 

Open in App
ठळक मुद्देकर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा को सीएम पद से हटाने की मांग करने वाला एक पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।बिना हस्ताक्षर वाले इस पत्र में उम्र और सेहत का हवाला देते हुए येदियुप्पा को सीएम पद से हटाने की मांग की गई है।

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा इसी महीने की 27 तारीख को 77 वर्ष के हो जाएंगे। सोशल मीडिया पर उनकी उम्र और सेहत का हवाला देते हुए एक अज्ञात पत्र वायरल हो रहा है। बिना हस्ताक्षर के पत्र में बीएस येदियुरप्पा को सीएम पद से हटाने की मांग की गई है। पत्र में मांग की गई है कि येदियुरप्पा को मार्गदर्शक बनाया जाना चाहिए। 

पार्टी में एक वर्ग येदियुप्पा की सरकार चलाने की क्षमता पर सवाल उठा रहा है। पत्र में हालांकि, येदियुरप्पा की तारीफ भी की गई है। उनके सिर राज्य में पार्टी की कामयाबी की तमगा बांधा गया है। पत्र में कहा गया है, ''उम्र उनकी सेहत पर भारी पड़ रही है। सर्वोत्तम प्रयासों के बावजूद, उनका शरीर उनकी भूमिका की कठोरता का जवाब नहीं दे पा रहा है। उन्हें सक्रिय राजनीति से एक सम्मानजनक निकास दिया जाना चाहिए और एक राज्य का राज्यपाल बनाया जाना चाहिए।''

पत्र में प्रशासन में उनके परिवार के सदस्यों के कथित हस्तक्षेप की बात की गई है और उनके एक बेटे को 'सुपर सीएम' कहा गया है।

पत्र में आरोप लगाया गया है कि शिवानंद सर्कल के पास एक अपार्टमेंट एक शक्ति केंद्र बन गया है। विधायकों, मंत्रियों, अधिकारियों और उद्योगपतियों को येदियुरप्पा द्वारा सुपर सीएम से मिलने का निर्देश दिया जा रहा है।

बता दें कि सोमवार रात को पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार के घर पार्टी के कुछ कथित असंतुष्ट विधायकों ने और नेताओं ने मुलाकात की थी। उन्होंने येदियुरप्पा मंत्रिमंडल विस्तार में स्थान नहीं पाने पर नाखुशी जताई थी। सोशल मीडिया पर वायरल पत्र की पृष्ठभूमि इसी मुलाकात से जोड़कर देखी जा रही है। 

हालांकि, शेट्टार ने इस बात से इनकार किया है कि बैठक में येदियुरप्पा के बारे में कोई चर्चा हुई। उन्होंने कहा, “मैं एक मंत्री हूं। कई विधायक रोज मुझसे मिलने आते हैं। सोमवार को 4-5 विधायक अपने काम के लिए आए थे। मैंने उनसे बात की और वे चले गए।''

अगली सुबह शेट्टार ने बीएस येदियुरप्पा के घर का रुख किया और स्पष्ट किया कि पार्टी के कुछ वरिष्ठ विधायकों ने उनके निर्वाचन क्षेत्रों में उद्योग मंत्रालय से संबंधित मुद्दों के बारे में उनसे मुलाकात की थी, और कोई असंतुष्ट गतिविधियां नहीं हुईं।

वहीं, दिल्ली में पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने येदियुरप्पा का दृढ़ता से समर्थन करते हुए कहा कि राज्य में कोई अन्य नेता नहीं है जिसे उनकी तरह जनता का समर्थन प्राप्त हो। बीजेपी के महासचिव पी मुरलीधर राव ने कहा, "येदियुरप्पा या उनकी सरकार को कोई खतरा नहीं है।"

टॅग्स :कर्नाटकबीएस येदियुरप्पाभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)वायरल कंटेंट
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टKarnataka: बेलगावी में स्कूली छात्रा के साथ दुष्कर्म, 2 आरोपी गिरफ्तार

भारतKarnataka Politics: एक बार फिर ब्रेकफास्ट टेबल पर सिद्धारमैया-शिवकुमार, डिप्टी सीएम के घर पहुंचे CM सिद्धारमैया

क्रिकेटटीम इंडिया से बाहर, 10 चौका, 8 छक्का, 50 गेंद और नाबाद 113 रन?, त्रिपुरा बॉलर पर टूटे इशान किशन

क्रिकेटकर्नाटक राज्य क्रिकेट संघः क्या फिर से बाजी मार पाएंगे पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद?, केएससीए चुनाव में केएन शांत कुमार दे रहे टक्कर

भारतनाश्ते में इडली और वड़ा के साथ ही सत्ता की खींचतान कम?, आखिर कैसे 60 दिन बाद सीएम सिद्धरमैया और उपमुख्यमंत्री शिवकुमार फिर से एकजुट?, जानें कहानी

भारत अधिक खबरें

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत