बंगाल में वार्षिक दुर्गा पूजा समारोह रद्द : आदेश
By भाषा | Updated: October 5, 2021 21:40 IST2021-10-05T21:40:09+5:302021-10-05T21:40:09+5:30

बंगाल में वार्षिक दुर्गा पूजा समारोह रद्द : आदेश
कोलकाता, पांच अक्टूबर पश्चिम बंगाल सरकार ने दूसरे साल भी वार्षिक दुर्गा पूजा समारोह रद्द करने का फैसला किया है, जिसमें प्रतिमा विसर्जन से पहले शहर के शीर्ष पंडालों की थीम प्रस्तुति शामिल है। सरकार ने राज्य के लोगों से कोविड रोधी प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करने का भी आग्रह किया है।
हाल में जारी एक आदेश में राज्य सरकार ने यह भी रेखांकित किया है कि पंडालों के नजदीक कहीं भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की अनुमति नहीं होगी तथा श्रद्धालुओं को आवश्यक रूप से मास्क और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करना होगा।
आदेश में कहा गया है, ‘‘महामारी और सामाजिक दूरी बनाकर रखने से संबंधित नियमों के मद्देनजर इस साल प्रतिमा विसर्जन का कार्यक्रम नहीं होगा। इसी तरह, पूजा पंडालों के पास मेला आयोजन नहीं होगा।’’
इसमें आयोजकों से यह सुनिश्चित करने को कहा गया है कि पंडाल सभी तरफ से खुले रहें और उनमें पर्याप्त स्थान तथा सामाजिक दूरी सुनिश्चित करने के प्रबंध हों।
आदेश में कहा गया है कि पंडालों में प्रवेश और निकास द्वार अलग-अलग होने चाहिए तथा लोगों को भीड़ न लगाने को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।