पुडुचेरी में 23 अप्रैल से चार दिन के लिए पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा

By भाषा | Updated: April 20, 2021 23:38 IST2021-04-20T23:38:44+5:302021-04-20T23:38:44+5:30

Announcement of complete lockdown for four days in Puducherry from 23 April | पुडुचेरी में 23 अप्रैल से चार दिन के लिए पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा

पुडुचेरी में 23 अप्रैल से चार दिन के लिए पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा

पुडुचेरी ,20 अप्रैल पुडुचेरी में कोरोना वायरस संक्रमण के तेजी से बढ़ते मामलों को रोकने के लिए केन्द्र शासित क्षेत्र में 23 अप्रैल से 26 अप्रैल तक पूर्ण लॉकडाउन लगाने की मंगलवार को घोषणा की गई।

उपराज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन के कार्यालय से जारी एक बयान के अनुसार, ‘‘ पुडुचेरी में संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए केन्द्र शासित क्षेत्र में 23 अप्रैल रात दस बजे से 26 अप्रैल सुबह पांच बजे तक पूरी तरह से लॉकडाउन लगाया जाएगा। ’’

इसमें कहा गया है कि अन्य दिनों में सभी दुकाने और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को अपराह्न दो बजे तक काम करने की अनुमति होगी। अपराह्न दो बजे के बाद होटलों और रेस्तरां को पैक करके भोजन देने की छूट रहेगी।

विवाह समारोहों में भी सीमित संख्या में ही लोगों से सम्मलित होने की अनुमति है, इस संबंध में पूर्व में दिशानिर्देश जारी हो चुके हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Announcement of complete lockdown for four days in Puducherry from 23 April

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे