Ankita Bhandari Case: अस्पताल के बाहर भारी संख्या में जमा हुए प्रदर्शनकारी, बद्रीनाथ-ऋषिकेश हाईवे किया जाम

By अनिल शर्मा | Published: September 25, 2022 03:18 PM2022-09-25T15:18:10+5:302022-09-25T15:33:54+5:30

अंकिता के परिजनों ने कहा है कि जब तक पोस्टमॉर्टम की अंतिम रिपोर्ट नहीं आ जाती तब तक उसका अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। मालूम हो कि पोस्टमार्टम की पहली रिपोर्ट सामने आ चुकी है जिसमें लिखा था कि अंकिता की मौत डूबने से हुई।

Ankita Bhandari murder huge crowd of protestors demand justice blocking Badrinath-Rishikesh highway | Ankita Bhandari Case: अस्पताल के बाहर भारी संख्या में जमा हुए प्रदर्शनकारी, बद्रीनाथ-ऋषिकेश हाईवे किया जाम

Ankita Bhandari Case: अस्पताल के बाहर भारी संख्या में जमा हुए प्रदर्शनकारी, बद्रीनाथ-ऋषिकेश हाईवे किया जाम

Highlightsअंकिता भंडारी का शव श्रीनगर (उत्तराखंड) स्थित बेस अस्पताल में लाए जाने के बाद बाहर भारी संख्या में प्रदर्शनकारी जमा हो गए हैं।मसौदा रिपोर्ट में कहा गया था कि अंकिता भंडारी के शव पर मौत से पहले के घाव के निशान पाए गए हैं। हालांकि, प्रारंभिक रिपोर्ट में कहा गया है कि मौत डूबने के कारण हुई थी।

 उत्तराखंडः  ऋषिकेश रिसॉर्ट की 19 वर्षीय रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी का शव श्रीनगर (उत्तराखंड) स्थित बेस अस्पताल में लाए जाने के बाद वहां बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए हैं और न्याय की मांग कर रहे हैं। प्रदर्शनकारियों ने बद्रीनाथ-ऋषिकेश हाईवे ब्लॉक कर दिया और प्रशासन ट्रैफिक जाम खुलवाने की कोशिश कर रहा है।

उधर, अंकिता के परिजनों ने कहा है कि जब तक पोस्टमॉर्टम की अंतिम रिपोर्ट नहीं आ जाती तब तक उसका अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। मालूम हो कि पोस्टमार्टम की पहली रिपोर्ट सामने आ चुकी है जिसमें लिखा था कि अंकिता की मौत डूबने से हुई।

ऋषिकेश के एम्स की ओर से जारी की गई मसौदा रिपोर्ट में यह भी कहा गया था कि मृतका अंकिता भंडारी के शव पर मौत से पहले के घाव के निशान पाए गए हैं। इससे संकेत मिलता है कि उसे किसी कुंद धार वाली वस्तु से मारा गया था। हालांकि, प्रारंभिक रिपोर्ट में कहा गया है कि मौत डूबने के कारण हुई थी।

अंकिता का शव शनिवार को ऋषिकेश के पास चीला नहर से बरामद किया गया था। इससे छह दिन पहले वह लापता हुई थी। एम्स के चार डॉक्टरों के एक दल ने शनिवार को अंकिता के शव का पोस्टमॉर्टम किया था। मसौदा रिपोर्ट में कहा गया है कि अंतिम रिपोर्ट में घाव की प्रकृति और अन्य जानकारी दी जाएगी।

मैं पोस्टमॉर्टम की प्रारंभिक रिपोर्ट से संतुष्ट नहीं हूंः अंकिता के पिता

अंकिता के पिता और भाई ने रविवार को कहा कि जब तक पोस्टमॉर्टम की अंतिम रिपोर्ट नहीं आएगी, तब तक वे उसका अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। पिता वीरेंद्र सिंह भंडारी ने कहा, “मैं पोस्टमॉर्टम की प्रारंभिक रिपोर्ट से संतुष्ट नहीं हूं। जब तक अंतिम विस्तृत रिपोर्ट नहीं आ जाती, तब तक उसका अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा।”

रिजॉर्ट की ध्वस्तीकरण की कार्रवाई में सबूत मिटाने का प्रयास किया जा रहा हैः परिजन

अंकिता के भाई अजय सिंह भंडारी ने कहा कि प्रारंभिक रिपोर्ट में विस्तृत विवरण नहीं दिया गया है। अजय ने कहा कि अंकिता जिस रिजॉर्ट में काम करती थी, वहां की जा रही ध्वस्तीकरण की कार्रवाई में सबूत मिटाने का प्रयास किया जा रहा है। अंकिता पौड़ी जिले के यमकेश्वर ब्लॉक में स्थित वानंतर रिजॉर्ट में काम करती थी, जिसके मालिक हरिद्वार के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता विनोद आर्य के बेटे पुलकित आर्य हैं। इस मामले में पुलकित और दो अन्य कर्मचारियों को गिरफ्तार किया गया है।

Web Title: Ankita Bhandari murder huge crowd of protestors demand justice blocking Badrinath-Rishikesh highway

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे