पाकिस्तान गई अंजू इस्लाम धर्म अपनाकर बनी फातिमा, फेसबुक फ्रेंड नसरुल्लाह से किया निकाह, पाकिस्तानी मीडिया का दावा

By रुस्तम राणा | Updated: July 25, 2023 17:05 IST2023-07-25T16:52:05+5:302023-07-25T17:05:22+5:30

पाकिस्तान की मीडिया का दावा है कि अंजू ने पाकिस्तान के नसरुल्लाह से निकाह तक कर लिया है और इस्लाम मजहब को अपनाकर नाम अंजू से फातिमा कर लिया है। हालांकि 34 वर्षीय महिला ने नसरुल्ला के साथ किसी भी प्रेम संबंध होने की मीडिया रिपोर्टों को खारिज किया है।

Anju went to Pakistan, converted to Islam, became Fatima, married Facebook friend Nasrullah, claims Pakistani media | पाकिस्तान गई अंजू इस्लाम धर्म अपनाकर बनी फातिमा, फेसबुक फ्रेंड नसरुल्लाह से किया निकाह, पाकिस्तानी मीडिया का दावा

पाकिस्तान गई अंजू इस्लाम धर्म अपनाकर बनी फातिमा, फेसबुक फ्रेंड नसरुल्लाह से किया निकाह, पाकिस्तानी मीडिया का दावा

Highlightsरिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि दोनों ने ऊपरी दीर की जिला अदालतों में एक निकाह समारोह में औपचारिक रूप दियादोनों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वे दोनों किसी खूबसूरत वादियों में घूम रहे हैं

नई दिल्ली: एक ओर जहां भारतीय मीडिया में पाकिस्तान से आई सीमा हैदर और सचिन मीना की लव स्टोरी का शोर है तो वहीं पाकिस्तान में भारत से गई विवाहित महिला अंजू और उसके फेसबुक फ्रेंड नसरुल्लाह का कथित प्रेम प्रसंग भी खूब चर्चा में है। पाकिस्तान की मीडिया का दावा है कि उसने पाकिस्तान के नसरुल्लाह से निकाह तक कर लिया है और इस्लाम मजहब को अपनाकर नाम अंजू से फातिमा कर लिया है। हालांकि इससे पहले 34 वर्षीय महिला ने नसरुल्ला के साथ किसी भी प्रेम संबंध होने की मीडिया रिपोर्टों को खारिज किया था। आपको बता दें कि अंजू राजस्थान के भिवाड़ी जिले की है और वह उत्तर प्रदेश के कैलोर गांव में पैदा हुई थी। अंजू के पति का नाम अरविंद है और उसके दो बच्चे हैं।  

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि कपल ने ऊपरी दीर की जिला अदालतों में एक निकाह समारोह में औपचारिक रूप दिया। सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से साझा किया जा रहा एक वीडियो अंजू और नसरुल्ला को हाथ पकड़कर क्षेत्र के सुंदर पहाड़ी स्थानों का दौरा करते हुए दिखाता है। मलकंद डिवीजन के डीआईजी नासिर महमूद सत्ती ने अंजू और 29 वर्षीय नसरुल्लाह के निकाह की पुष्टि करते हुए कहा कि महिला ने इस्लाम अपनाने के बाद फातिमा का नाम ले लिया है। पुलिस के अनुसार, दंपति नसरुल्ला के परिवार के सदस्यों, पुलिस कर्मियों और वकीलों की उपस्थिति में दिर बाला की जिला अदालत में पेश हुए। सुरक्षा कारणों से महिला को पुलिस सुरक्षा के बीच कोर्ट से उसके नए ससुराल तक पहुंचाया गया।

यह घटनाक्रम अंजू, जिसे अब फातिमा के नाम से जाना जाता है, के उस दावे के एक दिन बाद सामने आया है, जिसमें उसने दावा किया था कि उसकी नसरुल्लाह से शादी करने की कोई योजना नहीं है और वह 20 अगस्त को वीजा समाप्त होने पर भारत लौट आएगी। यहां तक कि नसरुल्लाह ने सोमवार को समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए उनके बीच किसी भी प्रेम संबंध की खबरों को खारिज कर दिया और कहा कि उनकी अंजू से शादी करने की कोई योजना नहीं थी। नसरुल्ला और अंजू 2019 में फेसबुक पर दोस्त बने।

Web Title: Anju went to Pakistan, converted to Islam, became Fatima, married Facebook friend Nasrullah, claims Pakistani media

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे