अनिल विज ने कहा- शाकाहारी बनो, जीव जंतु खाकर कोरोना जैसे वायरस पैदाकर मानव जाति के लिए खतरा पैदा न करो

By भाषा | Published: March 14, 2020 10:53 PM2020-03-14T22:53:07+5:302020-03-14T22:53:07+5:30

कोरोना वायरस से 116 देशों एवं क्षेत्रों में अभी तक 1,31,500 लोग संक्रमित हुए हैं और इससे 4900 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। ऐसा माना जाता है कि यह वुहान शहर के एक बाजार से उत्पन्न हुआ था जहां विभिन्न तरह के जंगली जीव जंतु बिकते हैं। भारत में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि कोरोना वायरस के सकारात्मक मामलों की संख्या बढ़कर 84 हो गई है।

Anil Vij connects Coronavirus to carnivores, advised to stay vegetarian | अनिल विज ने कहा- शाकाहारी बनो, जीव जंतु खाकर कोरोना जैसे वायरस पैदाकर मानव जाति के लिए खतरा पैदा न करो

हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज। (फाइल फोटो)

Highlightsहरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने शनिवार को कोरोना वायरस सहित विभिन्न वायरल के प्रसार को मांसाहारी भोजन से जोड़ने का प्रयास किया और लोगों को शाकाहारी होने की सलाह दी। मंत्री स्वयं शाकाहारी हैं। उन्होंने शनिवार को ट्वीट किया, ‘‘शाकाहारी बनो। तरह तरह के जीव जंतु खाकर कोरोना जैसे वायरस पैदाकर मानव जाति के लिए खतरा पैदा न करो।’’

हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने शनिवार को कोरोना वायरस सहित विभिन्न वायरल के प्रसार को मांसाहारी भोजन से जोड़ने का प्रयास किया और लोगों को शाकाहारी होने की सलाह दी। मंत्री स्वयं शाकाहारी हैं। उन्होंने शनिवार को ट्वीट किया, ‘‘शाकाहारी बनो। तरह तरह के जीव जंतु खाकर कोरोना जैसे वायरस पैदाकर मानव जाति के लिए खतरा पैदा न करो।’’

ऐसे में जब अफवाहें फैल रही हैं कि कोरोना वायरस अंडे, चिकन, मटन और सीफूड जैसे मांसाहारी भोजन से फैलता है, केंद्रीय मत्स्यपालन, डेयरी एवं पशुपालन मंत्री गिरिराज सिंह ने कुछ दिन पहले लोगों से इस पर ध्यान नहीं देने को कहा था।

उन्होंने कहा कि विश्व पशु स्वास्थ्य संगठन (ओआईई) के साथ ही भारतीय खाद्य सुरक्षा नियामक एफएसएसएआई कह चुका है कि कोरोना वायरस के पशुओं से मनुष्य में फैलने को साबित करने के लिए कोई वैज्ञानिक सबूत नहीं है।

उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने भी शुक्रवार को इंडियन काउंसिल आफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) से कहा था कि वह कोरोना वायरस के कुक्कुट पालन उद्योग पर प्रभाव के भय के चलते लोगों में चिकन और अंडे खाने को लेकर चिंताओं को दूर करने के लिए एक परामर्श जारी करे।

कोरोना वायरस से 116 देशों एवं क्षेत्रों में अभी तक 1,31,500 लोग संक्रमित हुए हैं और इससे 4900 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। ऐसा माना जाता है कि यह वुहान शहर के एक बाजार से उत्पन्न हुआ था जहां विभिन्न तरह के जंगली जीव जंतु बिकते हैं। भारत में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि कोरोना वायरस के सकारात्मक मामलों की संख्या बढ़कर 84 हो गई है।

हरियाणा सरकार कोरोना वायरस को पहले ही महामारी घोषित कर चुकी है। विज ने संक्रमण फैलने से रोकने के लिए शुक्रवार को सार्वजनिक रैली, बड़े धार्मिक समागम और खेल आयोजनों पर रोक का आदेश दिया था।

राज्य सरकार ने साथ ही सभी विश्वविद्यालय और कालेजों को 31 मार्च तक बंद करने का आदेश दिया है। हरियाणा में स्कूल शिक्षा विभाग ने निर्णय किया है कि पांच जिलें गुरूग्राम, सोनीपत, रोहतक, झज्जर और फरीदाबाद में सभी सरकारी एवं निजी स्कूल 31 मार्च तक बंद रहेंगे।

यद्यपि इन पांच जिलों में स्कूली छात्रों की परीक्षा निर्धारित समय के अनुसार होंगी। सरकारी एवं निजी अस्पतालों में 270 से अधिक पृथक वार्ड बनाये गए हैं जिनमें 1206 बिस्तर हैं।

Web Title: Anil Vij connects Coronavirus to carnivores, advised to stay vegetarian

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे