पत्नी से नाराज युवक ने फांसी लगाकर अपनी जान ली
By भाषा | Updated: April 19, 2021 16:52 IST2021-04-19T16:52:52+5:302021-04-19T16:52:52+5:30

पत्नी से नाराज युवक ने फांसी लगाकर अपनी जान ली
रूद्रपुर, 19 अप्रैल उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर जिले में एक युवक ने अपनी पत्नी से नाराज होकर कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली और मोबाइल फोन से अपने इस आत्मघाती कदम का वीडियो भी बनाया है।
महेशपुरा गांव में 26 वर्षीय विक्रम ने इस वीडियो में अपनी आत्महत्या के लिए पत्नी ज्योति को जिम्मेदार ठहराया है। विक्रम का यह वीडियो वायरल होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, विक्रम की शादी एक साल पहले हुई थी लेकिन कुछ अनबन होने के कारण गर्भवती ज्योति उसे छोड़कर मायके चली गई थी। इसी माह छह अप्रैल को उसने एक शिशु को जन्म दिया था लेकिन वह विक्रम को नवजात बच्चे से नहीं मिलने दे रही थी जिसके कारण संभवत: वह अवसाद में चला गया था।
मामले की जांच कर रहे दोराहा के चौकी प्रभारी अरविंद बहुगुणा ने बताया कि युवक का शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।