लाइव न्यूज़ :

बीजेपी से नाराज एकनाथ खड़से, कहा-अन्य विकल्पों पर विचार करने का संकेत दिया

By भाषा | Updated: December 8, 2019 08:25 IST

पाटिल ने संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने आमने-सामने हुई बैठक में खडसे को आश्वासन दिया कि पार्टी उम्मीदवारों की हार के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Open in App
ठळक मुद्देपाटिल ने कहा, "अगर कोई जिम्मेदार है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने मुझे आश्वासन दिया कि वह पार्टी प्रमुख अमित शाह और कार्यकारी अध्यक्ष जे पी नड्डा के साथ इस मामले को उठाएंगे।

भाजपा के वरिष्ठ नेता एकनाथ खडसे ने शनिवार को पार्टी नेतृत्व को अप्रत्यक्ष रूप से चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनका 'अपमान' जारी रहा तो वह अन्य विकल्पों पर विचार करेंगे। खडसे ने यह भी कहा कि उन्होंने उन पार्टी विरोधी गतिविधियों के 'सबूत' शीर्ष नेतृत्व को सौंप दिये हैं, जिनकी वजह 21 अक्टूबर को हुए महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में से उनकी बेटी और भाजपा के अन्य उम्मीदवारों की हार हुई।

खड़से ने पार्टी की उत्तरी महाराष्ट्र कोर कमेटी की बैठक के बाद भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चन्द्रकांत पाटिल से मुलाकात की। उन्होंने बैठक के बाद पत्रकारों से कहा कि बीते कुछ सालों से उन्हें राज्य में भाजपा की कोर कमेटी की बैठकों और निर्णय लेने की प्रक्रिया से दूर रखा गया है।

पूर्व मंत्री ने कहा, "मैं भगवान नहीं हूं। मैं इंसान हूं और भावनाएं रखता हूं। मैं उस पार्टी को नहीं छोड़ना चाहता जिसके लिये मैंने चार दशक से भी ज्यादा समय तक कड़ी मेहनत की। मैं अब भी पार्टी के लिये काम करने को तैयार हूं।" उन्होंने कहा, "लेकिन अगर निर्णय लेने की प्रक्रिया से दूर रखकर मेरा अपमान किया जाता रहा तो मुझे कुछ और सोचना पड़ेगा।" खडसे से जब भाजपा में ओबीसी नेताओं को किनारे लगाने के उनके बयान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, "ऐसा मुझे नहीं बल्कि पार्टी कार्यकर्ताओं को महसूस हुआ है। ओबीसी और बहुजन समाज के नेता कड़ी मेहनत करते हुए पार्टी के लिये खून-पसीना एक कर देते हैं।"

गौरतलब है कि 2014 में देवेन्द्र फड़णवीस सरकार में वरिष्ठ मंत्री रहे खडसे को अपने परिवार से जुड़े भूमि सौदे में अनियमितताओं के आरोपों के चलते मंत्रिपद से इस्तीफा देना पड़ा था। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के साथ हुई बैठक के बारे में पूछे जाने पर खडसे ने कहा कि उन्होंने पाटिल को उत्तरी महाराष्ट्र में भाजपा उम्मीदवारों की हार के लिये जिम्मेदार पार्टी विरोधी गतिविधियों का विवरण सौंपा है। खडसे ने कहा, "उन्होंने मुझे इस जानकारी को सार्वजनिक नहीं करने के लिए कहा है क्योंकि ये आंतरिक मुद्दा है। उन्होंने मुझे आश्वासन दिया कि वह पार्टी प्रमुख अमित शाह और कार्यकारी अध्यक्ष जे पी नड्डा के साथ इस मामले को उठाएंगे।"

बाद में पाटिल ने संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने आमने-सामने हुई बैठक में खडसे को आश्वासन दिया कि पार्टी उम्मीदवारों की हार के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पाटिल ने कहा, "अगर कोई जिम्मेदार है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। 

टॅग्स :भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)
Open in App

संबंधित खबरें

भारतकौन होगा बीजेपी का अगला अध्यक्ष? इन तीन दावेदारों पर सबकी नजर...

भारतDelhi Polls: आज बीजेपी जारी करेगी संकल्प पत्र का पार्ट-3, केजरीवाल के 'फ्री स्कीम' की तरह किए वादे; पढ़ें पूरी लिस्ट

भारतDelhi Election 2025: प्रवेश वर्मा के खिलाफ AAP के आरोपों पर जांच के आदेश, दिल्ली पुलिस से EC लेगा रिपोर्ट

भारतNayab Singh Saini Oath Ceremony LIVE: नायब सिंह सैनी ने ली CM पद की शपथ, दूसरी बार बने हरियाणा के मुख्यमंत्री

भारतNayab Singh Saini Oath Ceremony: नायब सिंह सैनी ने पंचकूला में लेंगे सीएम पद की शपथ, जानें इससे जुड़ी 10 अहम बातें

भारत अधिक खबरें

भारतFIH Men's Junior World Cup: जर्मनी ने गोल्ड पर किया कब्जा, स्पेन के पास रजत और भारत ने जीता कांस्य

भारतगोवा अग्निकांड: गौरव और सौरभ लूथरा का पासपोर्ट रद्द करने पर विचार कर रहा विदेश मंत्रालय, गोवा सरकार ने पत्र दिया?

भारतपीएम मोदी से मिले राहुल गांधी?, मुख्य सूचना आयुक्त और 8 सूचना आयुक्तों के चयन पर बैठक, कांग्रेस सांसद ने असहमति पत्र दिया

भारतइजराइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने पीएम मोदी को किया फोन?, गाजा शांति योजना पर बातचीत

भारतमुख्यमंत्री माजी लाडकी बहीण योजनाः 8000 सरकारी कर्मचारियों को लाभ मिला?, अदिति तटकरे ने कहा- 12,000 से 14,000 महिलाओं ने पति खातों का किया इस्तेमाल