धान नहीं खरीदे जाने से नाराज किसान पानी की टंकी पर चढ़े, एसडीएम के मनाने पर उतरे

By भाषा | Published: November 6, 2020 05:01 PM2020-11-06T17:01:58+5:302020-11-06T17:01:58+5:30

Angered by not buying paddy, farmers climbed on water tank, descended on SDM's persuasion | धान नहीं खरीदे जाने से नाराज किसान पानी की टंकी पर चढ़े, एसडीएम के मनाने पर उतरे

धान नहीं खरीदे जाने से नाराज किसान पानी की टंकी पर चढ़े, एसडीएम के मनाने पर उतरे

शाहजहांपुर, छह नवंबर उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में कई दिनों से धान खरीद केंद्र पर धान नहीं खरीदे जाने से नाराज पांच किसानों ने धान को ट्राली से पलट दिया और उसके बाद पानी की टंकी पर चढ़ गए।

उप जिलाधिकारी (एसडीएम) सदर सुरेंद्र कुमार ने शुक्रवार को ' पीटीआई-भाषा' को बताया, ‘‘रोजा गल्ला मंडी में किसानों का धान खरीदने के लिए 10 केंद्र बनाए गए हैं। एक केंद्र पर क्षेत्र के ही किसानों की धान खरीद नहीं हुई तो उन्होंने धान ट्राली से पलट दी और उसके बाद पानी की टंकी पर चढ़ गए और आत्महत्या की धमकी देने लगेl’’

उन्होंने बताया कि सूचना पर पुलिस तथा वह स्वयं वहां गए और नाराज किसान अनिल कुमार, अजीत वर्मा, आशीष वर्मा, रजनीश कुमार तथा अवधेश को समझा-बुझाकर पानी की टंकी से उतरवाया तथा अलग-अलग केंद्रों पर उनके धान की खरीद कराईl

उप जिलाधिकारी ने बताया कि तीन दिन से धान की खरीद नहीं करने वाले केंद्र प्रभारी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है।

Web Title: Angered by not buying paddy, farmers climbed on water tank, descended on SDM's persuasion

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे