आंध्र प्रदेश: प्रसव पूर्व लिंग की जांच करने वाले केंद्रों के बारे में सूचना देने वाले को एक लाख रुपये का इनाम

By भाषा | Updated: October 12, 2021 20:35 IST2021-10-12T20:35:18+5:302021-10-12T20:35:18+5:30

Andhra Pradesh: Rs 1 lakh reward for providing information about prenatal sex testing centers | आंध्र प्रदेश: प्रसव पूर्व लिंग की जांच करने वाले केंद्रों के बारे में सूचना देने वाले को एक लाख रुपये का इनाम

आंध्र प्रदेश: प्रसव पूर्व लिंग की जांच करने वाले केंद्रों के बारे में सूचना देने वाले को एक लाख रुपये का इनाम

अमरावती, 12 अक्टूबर आंध्र प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से मंगलवार को कहा गया कि अगर ‘गर्भधारण पूर्व तथा प्रसवपूर्व निदान तकनीक (लिंग चयन प्रतिषेध) अधिनियम’ (पीसीपीएनडीटी कानून) का उल्लंघन कर लिंग की जांच कराने वाले केंद्र पर दोष सिद्ध होता है तो उस केंद्र के बारे में सूचना देने वाले को एक लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा।

राज्य में प्रसव से पहले लिंग पता करने की घटनाओं में वृद्धि होने के बाद विभाग ने इनाम की घोषणा की। स्वास्थ्य आयुक्त कतमनेनी भास्कर ने लोगों से अपील की, कि ऐसे केंद्रों का नाम बताएं जो गर्भवती महिलाओं के गर्भ में पल रहे बच्चों के लिंग की जांच करते हैं।

भास्कर ने एक विज्ञप्ति में कहा, “यदि कोई सूचना देता है तो मामला दर्ज होने के लिए उसे 25,000 रुपये दिए जाएंगे। अगर उस मामले में दोष सिद्ध होगा तो एक इनाम की राशि बढ़ाकर एक लाख रुपये कर दी जाएगी।”

आयुक्त ने कहा कि ऐसे केंद्रों के बारे में हेल्पलाइन और वेबसाइट के जरिये सूचना दी जा सकती है। उन्होंने कहा कि सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Andhra Pradesh: Rs 1 lakh reward for providing information about prenatal sex testing centers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे