आंध्र प्रदेश सरकार ने 'शराब नीति' में बदलाव की घोषणा की

By भाषा | Updated: May 31, 2021 01:10 IST2021-05-31T01:10:21+5:302021-05-31T01:10:21+5:30

Andhra Pradesh government announces changes in 'liquor policy' | आंध्र प्रदेश सरकार ने 'शराब नीति' में बदलाव की घोषणा की

आंध्र प्रदेश सरकार ने 'शराब नीति' में बदलाव की घोषणा की

अमरावती, 30 मई आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगनमोहन रेड्डी ने रविवार को अपनी सरकार की शराब नीति में बड़े बदलाव की घोषणा की, जिसके तहत अब शराब निषेध के बजाय नियंत्रण की बात कही गई है।

मुख्यमंत्री रेड्डी ने अपनी सरकार की दूसरी वर्षगांठ के मौके पर 16 पन्नों की पुस्तिका जारी करते हुए कहा, '' परिवारों को इस बुराई से बचाने के लिए हम चरणबद्ध तरीके से शराब पर नियंत्रण लागू करेंगे।''

दो साल पहले कार्यभार संभालने के दौरान रेड्डी ने चरणबद्ध तरीके से शराब निषेध का वादा किया था क्योंकि इसे परिवारों के बर्बाद होने और मानवीय रिश्तों को समाप्त करने के लिए जिम्मेदार ठहराया गया था।

सरकार का दावा है कि पिछले दो साल में शराब की खुदरा बिक्री करने वाली दुकानों की संख्या 4,380 से घटकर 2,934 रह गई हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Andhra Pradesh government announces changes in 'liquor policy'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे