आंध्र प्रदेश सरकार ने शहीद सैनिक के परिजनों को 50 लाख रुपये देने की घोषणा की

By भाषा | Updated: November 9, 2020 23:34 IST2020-11-09T23:34:57+5:302020-11-09T23:34:57+5:30

Andhra Pradesh government announced to give 50 lakh rupees to the family of martyr soldier | आंध्र प्रदेश सरकार ने शहीद सैनिक के परिजनों को 50 लाख रुपये देने की घोषणा की

आंध्र प्रदेश सरकार ने शहीद सैनिक के परिजनों को 50 लाख रुपये देने की घोषणा की

अमरावती, नौ नवंबर आंध्र प्रदेश सरकार ने सोमवार को कश्मीर में आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करने की कोशिश के दौरान शहीद हुए सेना के हवलदार प्रवीण कुमार रेड्डी के परिजनों को 50 लाख रुपये की अनुग्रह राशि प्रदान करने का ऐलान किया।

मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने शहीद प्रवीण कुमार की पत्नी रजिता को लिखे पत्र में कहा,''देश के लिए आपके पति का बलिदान अमूल्य है। पूरे देश को उन पर गर्व है। ”

सरकार द्वारा हर संभव मदद का आश्वासन देते हुए रेड्डी ने मुख्यमंत्री राहत कोष से 50 लाख रुपये की अनुग्रह राशि प्रदान करने की बात कही।

रेड्डी ने कहा, “कृपया इसे स्वीकार करें। मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि वह आपके परिवार को इस दुख से उबरने की ताकत दें।”

चित्तूर जिले के रेड्डीवरीपल्ली के प्रवीण कुमार 18 साल पहले सेना में शामिल हुए थे।

वह 18 मद्रास रेजिमेंट का हिस्सा थे जो वर्तमान में जम्मू-कश्मीर में तैनात है।

आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री नारायण स्वामी, मंत्री पी आर सी रेड्डी और अन्य ने रेड्डीवरिपल्ली का दौरा किया और शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Andhra Pradesh government announced to give 50 lakh rupees to the family of martyr soldier

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे