जम्मू-कश्मीर के बडगाम में देवी दुर्गा की प्राचीन प्रतिमा मिली

By भाषा | Updated: November 30, 2021 19:34 IST2021-11-30T19:34:40+5:302021-11-30T19:34:40+5:30

Ancient idol of Goddess Durga found in Jammu and Kashmir's Budgam | जम्मू-कश्मीर के बडगाम में देवी दुर्गा की प्राचीन प्रतिमा मिली

जम्मू-कश्मीर के बडगाम में देवी दुर्गा की प्राचीन प्रतिमा मिली

श्रीनगर, 30 नवंबर जम्मू-कश्मीर में बडगाम पुलिस ने मंगलवार को काले पत्थर से निर्मित देवी दुर्गा की सातवीं सदी की एक प्रतिमा बरामद की है।

अधिकारियों ने बताया कि माना जा रहा है कि प्रतिमा 1300 साल पुरानी है और वह खाग इलाके से मिली है।

एक अधिकारी ने बताया, ‘‘अभिलेखागार, पुरातत्व और संग्रहालय निदेशालय के अधिकारियों को प्रतिमा की परख करने के लिए बुलाया गया। इसकी पुष्टि हुई है कि देवी दुर्गा की प्रतिमा करीब सातवीं सदी की है।’’

अधिकारियों ने बताया, ‘‘देवी दुर्गा की यह प्रतिमा शेर पर सवार है, प्रतिमा का बायां हाथ कंधे के पास से नहीं है। प्रतिमा पर गांधार शैली का छाप है और दाहिने हाथ में कमल का फूल है।’’

बरामद प्रतिमा को अभिलेखागार, पुरातत्व और संग्रहालय निदेशालय उप निदेशक मुश्ताक अहमद बेग को सौंप दिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Ancient idol of Goddess Durga found in Jammu and Kashmir's Budgam

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे