अंडमान में किए गए भूकंप के झटके महसूस, तीव्रता 4.5 मापी गई 

By रामदीप मिश्रा | Published: July 4, 2018 08:25 AM2018-07-04T08:25:00+5:302018-07-04T08:25:00+5:30

भूकप की तीव्रता अधिक नहीं थी। रिएक्टर पैमाने पर 4.5 मापी गई है। फिलहाल कहीं से जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।

An earthquake of magnitude 4.5 struck Andaman Islands in today morning | अंडमान में किए गए भूकंप के झटके महसूस, तीव्रता 4.5 मापी गई 

अंडमान में किए गए भूकंप के झटके महसूस, तीव्रता 4.5 मापी गई 

नई दिल्ली, 04 जुलाईः अंडमान द्वीप समूह में बुधवार सुबह पांच बजकर 25 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं, जिसके बाद कुछ लोग डर की वजह से घर से बाहर निकल आए। हालांकि भूंकप की तीव्रता अधिक नहीं थी। रिएक्टर पैमाने पर 4.5 मापी गई है। फिलहाल कहीं से जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है, लेकिन खबर लिखे जाने तक इसके केंद्र का पता नहीं चल सका है। 

आपको बता दें कि मंगलवार (तीन जुलाई) को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भूकंप आया था, जिसकी तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 2.8 मापी गई थी। यह भूकंप सुबह करीब पौने चार बजे आया था, जिसकाअधिकेंद्र 17 किलोमीटर की गहराई में था। 

इससे पहले एक जुलाई को दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। भूकंप की तीव्रता ज्यादा नहीं थी, जोकि रिएक्टर पैमाने पर 4.0 मापी गई था। इसका केंद्र हरियाणा का सोनीपत था और भूकंप के झटके दोपहर के करीब 3 बजकर 37 मिनट पर महसूस किए गए थे।

कैसे करें भूकंप से बचाव?

अगर भूकंप आता है तो आप आसानी से अपना बचाव कर सकते हैं। इसके लिए  मकान, दफ्तर या किसी भी इमारत से तुरंत बाहर निकलें और खुले में जाएं, किसी बिल्डिंग के आसपास खड़े न हों, लिफ्ट का इस्तेमाल न करें, घर के दरवाजे और खिड़की को खुला रखें और घर की सभी बिजली स्विच को ऑफ कर दें।

वहीं, अगर बिल्डिंग बहुत ऊंची हो और तुरंत उतर पाना मुमकिन न हो तो उसमें मौजूद किसी मेज, ऊंची चौकी या बेड के नीचे छिप जाएं। भूकंप के दौरान लोगों को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि वो पैनिक न करें और किसी भी तरह की अफवाह न फैलाएं, ऐसे में स्थिति और बुरी हो सकती है।

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!

Web Title: An earthquake of magnitude 4.5 struck Andaman Islands in today morning

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे