दरवाजा बंद करते समय फ्लाइट से गिरी एयर इंडिया की एयर होस्टेस, हालत गंभीर

By स्वाति सिंह | Updated: October 15, 2018 13:23 IST2018-10-15T13:23:27+5:302018-10-15T13:23:27+5:30

कंपनी ने अपना बयान जारी करते हुए कहा कि एयर इंडिया का विमान एआई-864 मुंबई से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाला था, तभी यह हादसा हुआ।

An Air India air hostess fell off a Mumbai-Delhi flight this morning while boarding the aircraft at Mumbai airport | दरवाजा बंद करते समय फ्लाइट से गिरी एयर इंडिया की एयर होस्टेस, हालत गंभीर

दरवाजा बंद करते समय फ्लाइट से गिरी एयर इंडिया की एयर होस्टेस, हालत गंभीर

मुंबई के छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से दिल्ली के लिए उड़ान भरने की तैयारियों में जुटे एयर इंडिया विमान की 53 वर्षीय एयर होस्टेस सोमवार को अचानक फ्लाइट से नीचे गिर गई. इस बात की जानकारी कंपनी ने दी।

कंपनी ने अपना बयान जारी करते हुए कहा कि एयर इंडिया का विमान एआई-864 मुंबई से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाला था, तभी यह हादसा हुआ।


उन्होंने इस घटना को 'दुर्भाग्यपूर्ण' बताते हुए कहा कि वह मामले की जांच कर रही है।

विमानन कंपनी ने एक बयान में कहा, 'यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना है कि हमारे चालक दल की एक सदस्य हर्षा लोबो बोईंग-777 का दरवाजा बंद करने के दौरान विमान से गिर गईं।'

उन्होंने कहा, 'उनके पैरों में चोट आई है। उन्हें इलाज के लिए नानावती अस्पताल ले जाया गया है।'वहां एयर होस्टेस हालत गंभीर बताई जा रही है।

बता दें कि लगभग तीन साल पहले एयर इंडिया का एक इंजीनियर विमान के इंजन में फंस गया था। उस दिन पायलटों ने सिग्नल समझने में गलती करते हुए इंजन स्टार्ट कर दिया था।
 

Web Title: An Air India air hostess fell off a Mumbai-Delhi flight this morning while boarding the aircraft at Mumbai airport

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे