मुंह में मोबाइल चार्जर डालने से लगा करंट, 8 माह की बच्ची की मौत, कर्नाटक के कारवार में घटी दिल दहला देने वाली घटना

By शिवेन्द्र कुमार राय | Updated: August 2, 2023 15:15 IST2023-08-02T15:07:25+5:302023-08-02T15:15:29+5:30

परिवार ने अपना मोबाइल फोन चार्ज करने के लिए साकेट में चार्जर लगाया था लेकिन फोन चार्ज हो जाने के बाद स्विच गलती से खुला छोड़ दिया था। जब बच्ची ने चार्जर का पिन मुंह में डाला तो उसे जोरदार बिजली का झटका लगा।

An 8-month-old girl died of electrocution after putting a mobile charger in her mouth in Karwar Karnataka | मुंह में मोबाइल चार्जर डालने से लगा करंट, 8 माह की बच्ची की मौत, कर्नाटक के कारवार में घटी दिल दहला देने वाली घटना

मुंह में मोबाइल चार्जर डालने के बाद 8 महीने की बच्ची की मौत

Highlightsकर्नाटक के कारवार में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई मुंह में मोबाइल चार्जर डालने के बाद 8 महीने की बच्ची की मौतनवजात शिशु की पहचान सानिध्य के रूप में हुई है

कारवार: कर्नाटक के कारवार में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां बुधवार, 2 अगस्त को गलती से मुंह में मोबाइल चार्जर डालने के बाद 8 महीने की एक बच्ची की जान चली गई। इस बेहद दुर्भाग्यपूर्ण घटना से परिवार में मातम का माहौल है। 

नवजात शिशु की पहचान सानिध्य के रूप में हुई है। सानिध्य के माता-पिता का नाम संतोष और संजना है।  संतोष HESCOM (हुबली इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई कंपनी) में एक संविदा कर्मचारी के रूप में काम करते हैं। परिवार ने अपना मोबाइल फोन चार्ज करने के लिए साकेट में  चार्जर लगाया था लेकिन फोन चार्ज हो जाने के बाद स्विच गलती से खुला छोड़ दिया था।  जब बच्ची ने चार्जर का पिन मुंह में डाला तो उसे जोरदार बिजली का झटका लगा।

माता-पिता सानिध्य को तुरंत बाइक से नजदीकी अस्पताल ले गए। हालाँकि अस्पताल में डॉक्टरों के अथक प्रयासों के बावजूद, छोटी बच्ची को बचाया नहीं जा सका और अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया गया। स्थानीय ग्रामीण पुलिस स्टेशन ने घटना के संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच चल रही है।

कारवार में घटी ये दिल दहला देने वाली घटना उन लोगों के लिए एक सीख है जो मोबाइल चार्ज करने के बाद भी चार्जक को बिजली के बोर्ड में ही लगा रहने देते हैं और स्विच बंद करना जरूरी नहीं समझते। कारवार में एक परिवार ने जरा सी लापरवाही के कारण अपनी 8 साल की मासूम बच्ची को खो दिया। ऐसी छोटी लापरवाहियां अक्सर कई घरों में देखी जती हैं। इसलिए घर में अगर कोई छोटा बच्चा हो तो ये जरूर ध्यान रखें कि बिजली का कोई भी उपकरण उसकी आसान पहुंच में न हो। साथ ही ऐसी दुर्घचनाओं से बचने के लिए जरूरी है कि इस्तेमाल के बाद बिजली के स्विच को बंद करने की आदत डाली जाए।

Web Title: An 8-month-old girl died of electrocution after putting a mobile charger in her mouth in Karwar Karnataka

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे