पेट्रोल-डीजल के बाद अमूल दूध महंगा, 2 रुपये प्रति लीटर बढ़े दाम, कल से नई दरें

By सतीश कुमार सिंह | Updated: June 30, 2021 16:31 IST2021-06-30T15:10:27+5:302021-06-30T16:31:20+5:30

अमूल दूध की नई दरें 1 जुलाई 2019 से प्रभावी होंगी। नई दिल्ली, गुजरात, पंजाब और अन्य राज्यों में अमूल दूध महंगा होगा।

Amul hike milk prices by ₹2 per litre from July 1  petrol and diesel expensive price increased  | पेट्रोल-डीजल के बाद अमूल दूध महंगा, 2 रुपये प्रति लीटर बढ़े दाम, कल से नई दरें

अमूल दूध की कीमतों में कल से पूरे भारत में 2 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि की जाएगी। (file photo)

Highlightsअमूल गोल्ड दूध के एक लीटर पैकेट की कीमत 58 रुपये हो जाएगी। एक जुलाई से सभी ब्रांडों के लिए दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की जाएगी।एक साल और सात महीने के बाद कीमतों में बढ़ोतरी की जा रही है, जो उत्पादन लागत में वृद्धि के कारण जरूरी हो गई थी।

नई दिल्लीः अमूल दूध के दाम बढ़ाए गए हैं। अमूल ने दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है।

अहमदाबाद मिरर की रिपोर्ट के अनुसार, अमूल शक्ति, अमूल गोल्ड और अमूल ताजा के 500 मिली लीटर (एमएल) पैकेट की कीमत में 1 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। अमूल दूध की नई दरें 1 जुलाई 2019 से प्रभावी होंगी। नई दिल्ली, गुजरात, पंजाब और अन्य राज्यों में अमूल दूध महंगा होगा।

सभी ब्रांडों के लिए दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की जाएगी

कीमतों में बढ़ोतरी के बाद अमूल गोल्ड दूध के एक लीटर पैकेट की कीमत 58 रुपये हो जाएगी। गुजरात सहकारी दूध विपणन संघ (जीसीएमएमएफ) ने बुधवार को कहा कि अमूल दूध की कीमतों में एक जुलाई से सभी ब्रांडों के लिए दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की जाएगी।

पूरे भारत में 2 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि

 

अमूल ब्रांड नाम के तहत दूध और डेयरी उत्पादों का विपणन करने वाले जीसीएमएमएफ के प्रबंध निदेशक आर एस सोढ़ी ने कहा कि लगभग एक साल और सात महीने के बाद कीमतों में बढ़ोतरी की जा रही है, जो उत्पादन लागत में वृद्धि के कारण जरूरी हो गई थी। उन्होंने कहा, ‘‘अमूल दूध की कीमतों में कल से पूरे भारत में 2 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि की जाएगी।

नई कीमतें सभी अमूल दूध ब्रांडों जैसे सोना, ताजा, शक्ति, टी-स्पेशल, साथ ही गाय और भैंस के दूध पर भी लागू होंगी।’’ सोढ़ी ने कहा कि खाद्य महंगाई बढ़ने के कारण दूध की कीमतों में बढ़ोतरी जरूरी हो गई थी। उन्होंने कहा कि इसके अलावा पैकेजिंग की लागत में 30 से 40 प्रतिशत, परिवहन लागत में 30 प्रतिशत और ऊर्जा लागत में 30 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जिसके चलते उत्पादन लागत बढ़ गई है।

कंपनी ने अपने ट्विटर बायो में कहा कि अमूल 2020-21 में 39,328 करोड़ रुपये के वार्षिक कारोबार के साथ भारत का सबसे बड़ा खाद्य उत्पाद संगठन है। कंपनी ने कहा कि डेयरी विकास का अमूल मॉडल जिला स्तर पर एक दुग्ध संघ के तहत और राज्य स्तर पर सदस्य संघों के एक संघ के तहत ग्राम स्तर पर डेयरी सहकारी समितियों के साथ एक त्रिस्तरीय संरचना है।

Web Title: Amul hike milk prices by ₹2 per litre from July 1  petrol and diesel expensive price increased 

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे