अमरोहा में दारोगा ने महिला पुलिसकर्मी के पति को 20 सेकेंड के भीतर मारे 9 थप्पड़, दीं भद्दी गालियां, वीडियो वायरल
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 27, 2022 10:06 IST2022-09-27T09:21:54+5:302022-09-27T10:06:37+5:30
वीडियो में देखा जा सकता है कि सब-इंस्पेक्टर शख्स को 20 सेकेंड में 9 बार थप्पड़ मारता है और उसे भद्दी गालियां देता है।

अमरोहा में दारोगा ने महिला पुलिसकर्मी के पति को 20 सेकेंड के भीतर मारे 9 थप्पड़, दीं भद्दी गालियां, वीडियो वायरल
अमरोहाःउत्तर प्रदेश के अमरोहा में एक सब-इंस्पेक्टर (दारोगा) ने एक व्यक्ति को गाली देते हुए नौ बार थप्पड़ मारा। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि सब-इंस्पेक्टर शख्स को 20 सेकेंड में 9 बार थप्पड़ मारता है और उसे भद्दी गालियां देता है। घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अमरोहा पुलिस ने कहा कि दारोगा को तत्काल निलंबित कर दिया गया है।
मामला अमरोहा कोतवाली नगर के अतरासी चौराहा का है। थाना नोगावा सादात में तैनात दारोगा कृपाल सिंह रात में गस्त कर रहा था। तभी उनके सामने से एक युवक सायरन बजाते निकला। दरोगा ने उसे रोककर पद और सायरन लगाने की परमिशन के बारे में पूछा। शख्स ने कहा, उसकी पत्नी सिपाही है। उसके पास न कोई पद और ना ही कोई अधिकारी है। यह सुनते दारोगा कृपाल आग बबूला हो जाता है।
#अमरोहा वाहन चेकिंग के दौरान दरोगा ने की गुंडई, एक महिला पुलिसकर्मी के पति पर कर दी थप्पड़ों की बौछार। वायरल वीडियो में दरोगा शराब के नशे में नज़र आ रहा है और युवक के साथ बदसलूकी कर रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद दरोगा को सस्पेंड कर दिया गया है।#Amroha#UPPolice#वायरल_pic.twitter.com/xABJ8z25Qo
— Journalist Shariq (@JournalistShar7) September 26, 2022
शख्स को पहले गंदी-गंदी गालियां देता है और फिर उसे थप्पड़ पर थप्पड़ मारने लगता है। इस दौरान वहां मौजूद अन्य पुलिसकर्मी उसे रोकने की कोशिश नहीं करते हैं। दारोगा वर्दी के रौब में शख्स को गालियां देते हुए थप्पड़ें मारता रहता है। वीडियो में दरोगा को 22 सेकंड में शख्स को नाै थप्पड़ मारते देखा जा सकता है। बताया जा रहा है कि दारोगा ने शराब भी पी रखी थी।