Amritpal Singh: सरेंडर की खबरों के बीच अमृतपाल सिंह ने वीडियो संदेश जारी किया, जानें क्या कहा, देखें

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 29, 2023 06:15 PM2023-03-29T18:15:31+5:302023-03-29T18:20:35+5:30

खुफिया एजेंसियों को मधु विहार के साईं चौक से 21 मार्च का सीसीटीवी फुटेज भी मिला है। अमृतपाल और उसका सहयोगी अपने घर से निकलने के बाद सड़कों पर घूमते नजर आ रहे हैं।

Amritpal Singh issues VIDEO message amid reports surrender today Self-styled Khalistani leader Waris Punjab De chief Amritpal Singh see | Amritpal Singh: सरेंडर की खबरों के बीच अमृतपाल सिंह ने वीडियो संदेश जारी किया, जानें क्या कहा, देखें

सहयोगी पपलप्रीत से दिल्ली में किसानों के प्रदर्शन के दौरान मिली थी।

Highlightsकट्टरपंथी उपदेशक ने पंजाब पुलिस की आलोचना की। अमृतपाल स्वर्ण मंदिर में आत्मसमर्पण करने की योजना बना रहा हैं। सहयोगी पपलप्रीत से दिल्ली में किसानों के प्रदर्शन के दौरान मिली थी।

नई दिल्लीः भगोड़े कट्टरपंथी उपदेशक अमृतपाल सिंह का एक वीडियो बुधवार को सोशल मीडिया पर सामने आया, जिसमें उसने पंजाब पुलिस की उसके खिलाफ कार्रवाई के दौरान सिख युवकों को गिरफ्तार करने की आलोचना की। खालिस्तानी उग्रवादी अमृतपाल स्वर्ण मंदिर में आत्मसमर्पण करने की योजना बना रहा हैं। 

काली पगड़ी और शॉल पहने, खालिस्तान समर्थक ने वीडियो में कहा कि अगर राज्य सरकार की उसे गिरफ्तार करने की मंशा थी, तो पुलिस उसके घर आ सकती थी। उसने आगे कहा, "भगवान ने हमें गिरफ्तार करने के लिए भेजे गए 'लाखों पुलिस' वालों से बचा लिया।"

वीडियो इन खबरों के बीच आया कि अमृतपाल आत्मसमर्पण कर सकता है। पुलिस ने अमृतपाल सिंह और उसके संगठन 'वारिस पंजाब दे' के सदस्यों के खिलाफ एक बड़ा अभियान शुरू किया है। हाल ही में जालंधर जिले में अपने काफिले को रोके जाने पर अमृतपाल पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था।

कट्टरपंथी उपदेशक ने पंजाब पुलिस की आलोचना की। कार्रवाई के दौरान सिख युवकों को गिरफ्तार करने पर आलोचना की। अमृतपाल सिंह ने कहा कि अगर पंजाब सरकार का इरादा मुझे गिरफ्तार करने का था, तो पुलिस मेरे घर आ सकती थी और मैं मान जाता।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक खालिस्तानी उग्रवादी अमृतपाल स्वर्ण मंदिर में आत्मसमर्पण करने की योजना बना रहा हैं। वहीं एक अन्य मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अमृतपाल दिल्ली में डीयू की एक छात्रा के रूम में ठहरा हुआ था। यह छात्रा उसके सहयोगी पपलप्रीत से दिल्ली में किसानों के प्रदर्शन के दौरान मिली थी।

अमृतपाल सिंह ने बुधवार को एक वीडियो बयान जारी किया। खबरों के बीच कि वह खुद आत्मसमर्पण करेंगे और कानून का सामना करेंगे। फरार कट्टरपंथी उपदेशक को पंजाब पुलिस 18 मार्च से तलाश कर रही है। भटिंडा में अकाल तख्त के सामने उनके आत्मसमर्पण की व्यापक अटकलें और रिपोर्टें हैं।

Web Title: Amritpal Singh issues VIDEO message amid reports surrender today Self-styled Khalistani leader Waris Punjab De chief Amritpal Singh see

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे