लाइव न्यूज़ :

अमिताभ बच्चन हुए 79 साल के, प्रशंसकों का शुक्रिया जताया

By भाषा | Updated: October 11, 2021 12:17 IST

Open in App

मुंबई, 11 अक्टूबर अभिनेता अमिताभ बच्चन सोमवार को 79 साल के हो गए। उन्होंने कहा कि प्रशंसकों और शुभचिंतकों ने उन्हें जो प्यार दिया है, उसे देखकर वह अभिभूत हो गए हैं।

बच्चन ने रविवार रात को अपने ब्लॉग पर पोस्ट लिखा और कहा कि हर शुभकामना का जिक्र करना असंभव है, लेकिन अपने प्रशंसकों से मिले संदेश ने उनके दिल को छू लिया है।

उन्होंने कहा, ‘‘आपकी ढेरों बधाइयां मिलीं, जो स्नेह की गर्मजोशी से भरी हुई हैं। यह उन यादगार यादों से जुड़ा है, जो हम वर्षों से साझा करते रहे हैं... इसका बंधन अटूट और दृढ़ है।’’

बच्चन भारतीय सिनेमा के सबसे प्रतिष्ठित अभिनेताओं में से एक हैं, जिनके सभी उम्र के प्रशंसक हैं। उन्नीस सौ सत्तर के दशक में ऑन-स्क्रीन एंग्री यंग मैन के रूप में शुरुआत करने, 2000 के दशक की शुरुआत में टेलीविजन में कदम रखने और वर्तमान पीढ़ी के लेखकों और फिल्मकारों की फिल्मों में प्रयोगधर्मी भूमिकाओं के साथ बच्चन दशकों से प्रासंगिक बने हुए हैं।

बच्चन ने लिखा कि उनके प्रशंसकों द्वारा भेजे गए प्रत्येक संदेश उनके लिए बहुत मायने रखते हैं।

अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर भी अपनी एक तस्वीर पोस्ट कर लिखा, ‘‘80वें साल में प्रवेश।’’ चार बार राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुके अभिनेता ने 2019 में हिंदी सिनेमा में अपने पांच दशक पूरे किए। उसी साल उन्हें राष्ट्रपति भवन में एक विशेष समारोह में भारतीय सिनेमा के प्रतिष्ठित दादा साहब फाल्के से सम्मानित किया गया।

साल 1969 में ख्वाजा अहमद अब्बास द्वारा निर्देशित ‘सात हिंदुस्तानी’ से शुरुआत करने के बाद अभिनेता ने ‘जंजीर, ‘दीवार’, ‘शोले’, ‘अग्निपथ’, ‘ब्लैक’, ‘पा’, ‘पीकू’, ‘पिंक’ और ‘गुलाबो सिताबो’ सहित कई फिल्मों में अपने अभिनय के लिए अनगिनत समीक्षकों से प्रशंसा पायी है। काम के मोर्चे पर बच्चन के पास ‘झुंड’, ‘ब्रह्मास्त्र’, ‘मेडे’ और ‘गुड बाय’ जैसी फिल्में हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतसुशासन दिवस पर पीएम मोदी करेंगे राष्ट्र प्रेरणा स्थल का लोकार्पण, 232 करोड़ रूपए खर्च कर 65 एकड़ में बनाया गया राष्ट्र प्रेरणा स्थल

भारतराम मंदिर आंदोलन के सूत्रधार और पूर्व सांसद रामविलास वेदांती का निधन, सीएम योगी ने शोक व्यक्त किया

भारतकांग्रेस ने ओडिशा के उस नेता को पार्टी से निकाला जिसने सोनिया गांधी के सामने पार्टी के नेतृत्व को दी थी चुनौती

कारोबारमनरेगा की जगह विकसित भारत-जी राम जी?, साल में 125 दिन रोजगार, कानून लाएगी केंद्र सरकार

क्राइम अलर्टपुणे कोचिंग सेंटरः कक्षा 10 में पढ़ने वाले लड़कों में झगड़ा और गई जान?, सहपाठी को गोंदकर मार डाला

भारत अधिक खबरें

भारतमीटिंग के लिए ₹1 करोड़: लियोनेल मेस्सी के कड़ी सुरक्षा वाले दिल्ली दौरे की अंदर की कहानी

भारतचाहे पश्चिम बंगाल हो, असम हो या उत्तर प्रदेश, भाजपा कार्यकर्ता हमेशा तैयार रहते?, नितिन नवीन ने कहा-नया दायित्व आशीर्वाद

भारतWATCH: एमपी में एम्बुलेंस ड्राइवर की हेकड़ी बीमार पति की उल्टी साफ करने के लिए महिला को किया मजबूर किया, वीडियो वायरल हुआ

भारतमहाभियोग प्रस्ताव लाने वाले पाक-साफ हैं 107 सांसद?, न्यायमूर्ति जीआर स्वामीनाथन ने क्या किया गलती?, पूर्व न्यायाधीश केके त्रिवेदी का सवाल

भारतशहरी महानगरों में लोगों की अपनी जीवनशैली, गरीबों का क्या होगा?, सीजेआई सूर्यकांत बोले- वायु प्रदूषण पर गरीब मजदूर सबसे ज्यादा पीड़ित