बिहार: नीतीश कुमार पर अमित शाह का तंज, कहा- पीएम पद के लालच में सोनिया गांधी और लालू यादव की ले रहे हैं शरण

By रुस्तम राणा | Updated: February 25, 2023 22:38 IST2023-02-25T20:41:37+5:302023-02-25T22:38:49+5:30

पटना में अमित शाह ने कहा कि नीतीश कुमार, जिन्होंने जनता पार्टी को तोड़ा, क्योंकि वह लालू यादव की जातिवाद और भ्रष्टाचार की राजनीति के खिलाफ लड़ना चाहते थे, अब प्रधानमंत्री पद के मोह में लालू यादव की गोद में बैठे हैं। 

Amit Shah's taunt on Nitish Kumar, said- Sonia Gandhi and Lalu Yadav are taking refuge in the greed of PM's post | बिहार: नीतीश कुमार पर अमित शाह का तंज, कहा- पीएम पद के लालच में सोनिया गांधी और लालू यादव की ले रहे हैं शरण

बिहार: नीतीश कुमार पर अमित शाह का तंज, कहा- पीएम पद के लालच में सोनिया गांधी और लालू यादव की ले रहे हैं शरण

पटना: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला। उन्होंने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस के विरोध में पूरी उम्र गुजारने वाले नीतीश कुमार प्रधानमंत्री पद के लालच में ही सोनिया गांधी की शरण ले रहे हैं।

उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार, जिन्होंने जनता पार्टी को तोड़ा, क्योंकि वह लालू यादव की जातिवाद और भ्रष्टाचार की राजनीति के खिलाफ लड़ना चाहते थे, अब प्रधानमंत्री पद के मोह में लालू यादव की गोद में बैठे हैं। 

भाजपा नेता ने कहा, पीएम कहते हैं अगर यहां अच्छी व्यवस्था हो तो भारत में सबसे ज्यादा दुग्ध उत्पादन वाला राज्य बिहार बन जाएगा लेकिन नीतीश कुमार ऐसा कैसे करेंगे क्योंकि इसके लिए पशु चाहिए,पशु के लिए चारा चाहिए और चारा चुराने वाले लालू के साथ सीएम के बैठने पर किसानों का भला हो सकता है?

पटना में किसानों और मजदूरों के एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए, अमित शाह ने कुमार पर पूर्व विरोधियों कांग्रेस और राजद से हाथ मिलाने का आरोप लगाया और अपनी "प्रधानमंत्री पद की महत्वाकांक्षाओं" के कारण भाजपा को "विश्वासघात" किया। शाह ने कहा कि भाजपा बिहार में अगली सरकार बनाएगी।

बीजेपी के कद्दावर नेता अमित शाह ने 2013 में ब्रेक-अप का जिक्र करते कहा, नीतीश बाबू ने हमें अतीत में धोखा दिया था, लेकिन हमने 2017 में फिर से उन पर भरोसा जताया। हमने 2019 के लोकसभा चुनावों में उनकी जद (यू) से अधिक सीटें जीतीं और एक साल बाद विधानसभा चुनाव, फिर भी, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री के रूप में अपनी वापसी की वकालत की।

उन्होंने कहा कि अब नीतीश बाबू (राजद सुप्रीमो) लालू प्रसाद के दरवाजे पर बैठे हैं। एक समय आएगा जब विश्वासघात भुगतने की उनकी बारी होगी। लेकिन नीतीश बाबू, अब आपको कभी भी एनडीए में शामिल नहीं किया जाएगा। शाह ने पश्चिमी चंपारण में भी एक जनसभा को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार की सरकार को जमकर कोसा। 

Web Title: Amit Shah's taunt on Nitish Kumar, said- Sonia Gandhi and Lalu Yadav are taking refuge in the greed of PM's post

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे