अमित शाह शुक्रवार को भाजपा के 'तेलंगाना मुक्ति दिवस' जनसभा में शामिल होंगे

By भाषा | Updated: September 16, 2021 18:00 IST2021-09-16T18:00:19+5:302021-09-16T18:00:19+5:30

Amit Shah to attend BJP's 'Telangana Liberation Day' public meeting on Friday | अमित शाह शुक्रवार को भाजपा के 'तेलंगाना मुक्ति दिवस' जनसभा में शामिल होंगे

अमित शाह शुक्रवार को भाजपा के 'तेलंगाना मुक्ति दिवस' जनसभा में शामिल होंगे

हैदराबाद, 16 सितंबर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को तेलंगाना के निर्मल शहर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे, जिसका आयोजन राज्य भाजपा द्वारा 'तेलंगाना मुक्ति दिवस' के अवसर पर किया जा रहा है।

भाजपा ने कहा कि निजाम और रजाकारों के विरूद्ध लड़ने वाले स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान की याद में यह बैठक हो रही है।

देश को 15 अगस्त, 1947 को स्वतंत्रता मिली, किंतु हैदराबाद की तत्कालीन रियासत (निजाम शासन के अंतर्गत) का 17 सितंबर, 1948 को भारतीय संघ में विलय हुआ था।

भाजपा कई वर्ष से मांग कर रही है कि इस दिन को आधिकारिक तौर पर 'तेलंगाना मुक्ति दिवस' के रूप में मनाया जाए।

इस बैठक में इस दिन को आधिकारिक रूप से मनाने की भाजपा की मांग को उठाने की उम्मीद है।

राज्य भाजपा अध्यक्ष और सांसद बंदी संजय कुमार ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि सत्ता में आने के बाद सत्तारूढ़ टीआरएस ने इस मुद्दे पर अपना रुख बदल दिया है।

तेलंगाना भाजपा महासचिव जी प्रेमेंद्र रेड्डी ने कहा कि अलग तेलंगाना की मांग को लेकर चले आंदोलन के दौरान, टीआरएस अध्यक्ष और मौजूदा मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने 17 सितंबर को आधिकारिक उत्सव मनाने की मांग की थी।

उन्होंने आरोप लगाया कि सत्ता में आने के बाद अपने रुख से पीछे हटना राव का दोहरा मापदंड है।

गौरतलब है कि निर्मल शहर अंग्रेजों और निजाम से लड़ते हुए एक हजार लोगों की शहादत का गवाह रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Amit Shah to attend BJP's 'Telangana Liberation Day' public meeting on Friday

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे