आज से राजस्थान के तीन दिवसीय दौरे पर अमित शाह, लेंगे कई अहम कार्यक्रमों में हिस्सा

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: September 16, 2018 06:02 AM2018-09-16T06:02:08+5:302018-09-16T10:46:10+5:30

Rajasthan assembly elections 2018: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आज (रविवार) राजस्थान के दौरे पर रहेंगे। अमित शाह 16 से 18 सितंबर तक राजस्थान के दौरे पर हैं।

amit shah three day visit to rajasthan | आज से राजस्थान के तीन दिवसीय दौरे पर अमित शाह, लेंगे कई अहम कार्यक्रमों में हिस्सा

फाइल फोटो

जयपुर, 16 सितंबर :  भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आज (रविवार) राजस्थान के दौरे पर रहेंगे। अमित शाह 16 से 18 सितंबर तक राजस्थान के दौरे पर हैं। इस दौरान वह पाली, जोधपुर, भीलवाड़ा, नागौर तथा उदयपुर जिलों में अनेक कार्यक्रमों को संबोधित करेंगे।

सबसे पहले अमित शाह 16 सितंबर को पाली में शक्ति केंद्र सम्मेलन और संभाग स्तरीय अन्य पिछड़ा वर्ग सम्मेलन को संबोधित करेंगे। आज ही वह जोधपुर के लिए भी रवाना हो जाएंगे। जहां 17 सितंबर को शाह भीलवाड़ा में रहेंगे और पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। अमित शाह का ये दौरा आगामी विधानसभा चुनाव से जुड़ा है। वह चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले लोगों तक पहुंचने में कोई कमी छोड़ना नहीं चाहते हैं।

उल्लेखनीय है कि शाह ने इसी 11 सितंबर को जयपुर में चार कार्यक्रमों में भाग लिया था। जयपुर की एक दिन की यात्रा पर आए शाह ने बिड़ला सभागार में स्थानीय निकायों के जनप्रतिनिधियों के सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा  था कि ‘ट्रेलर भी अच्छी बनानी है और पिक्चर भी अच्छी बनानी है।’ उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता यह नहीं सोचें कि विधायक, मंत्री या मुख्यमंत्री कौन बनेगा, बल्कि वे कमल के चिह्न को सामने रखकर और भारत माता की तस्वीर को याद करते हुए चुनाव के मैदान में जुट जाएं।

अमित शाह ने कहा था कि केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार ने भारतीय सेना को विश्व में सबसे आधुनिक बनाने के लिये 15 साल का एक खाका बनाया है। सरकार ने सेना को अत्याधुनिक संचार प्रणाली और हथियारों से लैस कर मनोबल उठाने का काम किया है, जबकि कांग्रेस ने सेना का मनोबल पाताल में पहुंचा दिया था।

English summary :
Amit Shah, the national president of Bharatiya Janata Party (BJP), will be on 3-day visit to Rajasthan for the upcoming Rajasthan assembly elections 2018. Amit Shah is on a 3 day tour of Rajasthan from September 16 to 18. During this time, BJP president will address several importnat programs in Pali, Jodhpur, Bhilwara, Nagaur and Udaipur districts in Rajasthan for the upcoming Rajasthan assembly elections.


Web Title: amit shah three day visit to rajasthan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे