अमित शाह ने गोवा से साधा कांग्रेस पर निशाना, कहा- राहुल गांधी पूर्वोत्तर गए और वहां से कांग्रेस साफ हो गई

By शिवेन्द्र कुमार राय | Updated: April 16, 2023 21:21 IST2023-04-16T21:20:26+5:302023-04-16T21:21:41+5:30

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दक्षिण गोवा में एक जनसभा को संबोधित किया। उनकी इस यात्रा को 2024 के लोकसभा चुनाव भियान की शुरुआत कहा जा रहा है। यहां कांग्रेस पर निशाना साधते हुए शाह ने कहा कि भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गोवा व उत्तराखंड जैसे राज्यों में पूर्ण बहुमत का आशीर्वाद प्राप्त है।

Amit Shah targets Congress from Goa says Congress used to believe that North East is their stronghold | अमित शाह ने गोवा से साधा कांग्रेस पर निशाना, कहा- राहुल गांधी पूर्वोत्तर गए और वहां से कांग्रेस साफ हो गई

अमित शाह ने दक्षिण गोवा में एक जनसभा को संबोधित किया

Highlightsअमित शाह ने गोवा से साधा कांग्रेस पर निशानाकहा- कांग्रेस ऐसा मानती थी कि नार्थ ईस्ट उनका गढ़ हैकहा- राहुल गांधी वहां गए और कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया

पणजी: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दक्षिण गोवा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जब हमने गोवा और उत्तराखंड में चुनाव जीते तो कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि वे छोटे राज्य हैं। लेकिन उन्हें यह समझना चाहिए कि छोटे राज्य देश के महत्वपूर्ण हिस्से हैं। 

अमित शाह ने इस दौरान राहुल गांधी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, "कांग्रेस ऐसा मानती थी कि नार्थ ईस्ट उनका गढ़ है, लेकिन  यात्रा समाप्त कर राहुल बाबा वहां गए और तीनों राज्यों में कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया। छोटे राज्य हमारे देश की 'धरोहर' हैं और उनका महत्व बड़े राज्यों के बराबर है। भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गोवा व उत्तराखंड जैसे राज्यों में पूर्ण बहुमत का आशीर्वाद प्राप्त है।"

अमित शाह ने आगे कहा, "मनोहर पर्रिकर न केवल गोवा बल्कि पूरे भारत का गौरव बनकर उभरे। सादगी क्या होती है, सरलता क्या होती है, प्रमाणिकता क्या होती है, इसका परिचय कराने वाले मनोहर पर्रिकर जी आज हमारे बीच नहीं हैं लेकिन गोवा की जनता उन्हें कभी भुला नहीं सकती है। कांग्रेस को भले ही गोवा छोटा राज्य लगे, लेकिन हमारे लिए गोवा भारत माता के माथे की बिंदिया है। आने वाले दिनों में हम यहां सारे वादे पूरे कर आपके सामने आएंगे।"

अमित शाह ने दावा किया कि भाजपा कर्नाटक में फिर से सरकार बनाएगी। बता दें कि गोवा के पोंडा में शाह की रैली को  2024 के लोकसभा चुनाव भियान की शुरुआत कहा जा रहा है। गोवा में अमित शाह संगठनात्मक मुद्दों पर चर्चा करने के लिए पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे। भाजपा इस समय कर्नाटक चुनाव में भी व्यस्त है। हालांकि इससे पहले भाजपा को झटका भी लगा है। भाजपा के कद्दावर नेता और लिंगायत समुदाय के प्रभावशाली दिग्गजों में एक कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है। शेट्टार अब हुबली-धारवाड़ विधानसभा सीट की पारंपरिक सीट पर बतौर कांग्रेस उम्मीदवार नामांकन दाखिल करेंगे।

Web Title: Amit Shah targets Congress from Goa says Congress used to believe that North East is their stronghold

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे