चक्रवात तौकते को लेकर अमित शाह ने की गोवा के मुख्यमंत्री से बात

By भाषा | Published: May 16, 2021 11:45 PM2021-05-16T23:45:35+5:302021-05-16T23:45:35+5:30

Amit Shah spoke to the Chief Minister of Goa regarding the cyclone attack | चक्रवात तौकते को लेकर अमित शाह ने की गोवा के मुख्यमंत्री से बात

चक्रवात तौकते को लेकर अमित शाह ने की गोवा के मुख्यमंत्री से बात

नयी दिल्ली 16 मई केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत को फोन करके राज्य में चक्रवाती तूफान तौकते से निपटने के लिए की गयी तैयारियों के बारे में जानकारी ली।

अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी।

शाह ने राज्य की मौजूदा स्थिति के अलावा चक्रवात से निपटने के लिए उपलब्ध संसाधनों तथा आपात परिस्थिति के लिए तैनात किए गए केन्द्रीय और राज्य सरकार की एजेंसियों के बारे में भी जानकारी मांगी।

गृह मंत्री ने गोवा के अलावा गुजरात, महाराष्ट्र और दमन एवं दीव में चक्रवात से निपटने के लिए की गयी तैयारियों की भी समीक्षा की और साथ ही कहा कि हर संभव तरीके से कोविड-19 के मरीजों के इलाज के साथ अन्य

स्वास्थ्य सुविधाओं को भी दुरुस्त रखने के प्रयास किए जाएं।

मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि गांवा में चक्रवात के कारण हुई अलग अलग घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई जबकि सैकड़ों घरों का नुकसान पहुंचा और बिजली के खंभे एवं पेड़ उखड़ गए।

मौसम विभाग (आईएमडी) ने बताया कि बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान ‘तौकते’ अगले 24 घंटे में और तीव्र हो सकता है और यह गुजरात के तट की ओर बढ़ रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Amit Shah spoke to the Chief Minister of Goa regarding the cyclone attack

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे