सत्यपाल मलिक के आरोपों पर बोले अमित शाह- 'अंतरात्मा उस वक्त क्यों जागृत नहीं होती जब लोग सत्ता में होते हैं'

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: April 22, 2023 01:47 PM2023-04-22T13:47:07+5:302023-04-22T13:48:55+5:30

जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक इन दिनों केंद्र सरकार पर हमलावर हैं। हाल ही उन्होंने पुलवामा हमले सहित कई मामलों को लेकर केंद्र सरकार पर सवाल उठाए है। अब पलटवार करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि सत्यपाल मलिक की बात सही है तो वे गवर्नर रहते हुए चुप क्यों रहे?

Amit Shah said on the allegations of Satyapal Malik why did he remain silent while being the governor? | सत्यपाल मलिक के आरोपों पर बोले अमित शाह- 'अंतरात्मा उस वक्त क्यों जागृत नहीं होती जब लोग सत्ता में होते हैं'

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (फाइल फोटो)

Highlightsकर्नाटक में भाजपा पूर्ण बहुमत के साथ जीत रही है - अमित शाहकांग्रेस ने कर्नाटक में PFI को संभाल कर रखा - अमित शाहमोदी जी पर निजी हमले करने की शुरुआत सोनिया गांधी ने 'मौत का सौदागर' कहकर की थी- अमित शाह

नई दिल्ली: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के उस बयान पर पलटवार किया है जिसमें उन्होंने केंद्र सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। एक कार्यक्रम में अमित शाह ने कहा कि सत्यपाल मलिक को सारी बातें हमारा साथ छोड़ने के बाद ही क्यों याद आ रही हैं?

अमित शाह 'इंडिया टुडे राउंडटेबल' कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे थे। यहां एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, "उनको ये सारी बातें हमारा साथ छोड़ने के बाद ही क्यों याद आ रही हैं? अंतरात्मा उस वक्त क्यों जागृत नहीं होती जब लोग सत्ता में होते हैं। सत्यपाल मलिक की बात सही है तो वे गवर्नर रहते हुए चुप क्यों रहे? सत्यपाल मलिक को गवर्नर रहते हुए ही इस विषय पर बोलना चाहिए था। जो बातें उन्होंने कही हैं वो सार्वजनिक चर्चा के विषय नहीं हैं।"

केंद्रीय गृहमंत्री कर्नाटक विधानसभा चुनावों पर भी बात की और कहा कि भाजपा पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी। शाह ने कहा, "मैं कर्नाटक की जनता को कहना चाहता हूं कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार से ही विकास संभव है। क्योंकि कई राज्य सरकारों का हमें अनुभव है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को यश मिलेगा, इस भय से वे लोग गरीब कल्याण की योजनाओं को गरीबों तक नहीं पहुंचने दे रहे हैं। आयुष्मान भारत योजना का लाभ दिल्लीवालों को नहीं मिल पा रहा है, क्योंकि अरविंद केजरीवाल को डर है कि इससे मोदी जी को यश मिलेगा।  किसान सम्मान निधि का लाभ कई सालों से बंगाल के किसानों को नहीं मिला, क्योंकि ममता जी नहीं चाहती थी कि किसानों के खाते में मोदी जी के चेक जाए। कांग्रेस ने कर्नाटक में PFI को संभाल कर रखा, बचाकर रखा, समर्थन करके रखा। भारतीय जनता पार्टी ने  PFI पर बैन लगाकर नकेल कसने का काम किया है। इसका सबसे बड़ा फायदा कर्नाटक को होने जा रहा है।"

पीएम मोदी पर निजी हमलों के सवाल पर शाह ने कहा, "मोदी जी पर निजी हमले करना कोई नई बात नहीं है। इसकी शुरूआत 'मौत का सौदागर' कहकर सोनिया गांधी ने की थी।तब से लेकर जब-जब मोदी जी पर निजी हमले किए गए, मोदी जी हमेशा और मजबूत हुए हैं। जनता ने उनका और समर्थन किया है और मुझे पूरा भरोसा है कि 2024 में 300 से ज्यादा सीटों के साथ फिर एक बार भाजपा की सरकार बनेगी।"

राहुल गांधी के मामले पर अमित शाह ने कहा, "राहुल गांधी ने ओबीसी का अपमान किया है तो माफी मांगने और न मांगने का फैसला भी वही करेंगे। कानून उनके समय में बना, जब मनमोहन सिंह इसे बदलना चाहते थे तो उन्होंने उनका ऑर्डिनेंस फाड़ डाला। मैं सिर्फ यही कहना चाहूंगा कि इस देश में कानून से ऊपर कोई नहीं है।"

Web Title: Amit Shah said on the allegations of Satyapal Malik why did he remain silent while being the governor?

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे