गुजरात में नए राजनीतिक दल बड़े-बड़े दावे किए लेकिन उनका सफाया हो गया, बोले अमित शाह- जीत का 2024 के लोस चुनाव पर सकारात्मक असर होगा

By अनिल शर्मा | Updated: December 26, 2022 09:52 IST2022-12-26T09:36:04+5:302022-12-26T09:52:06+5:30

पार्टी कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए शाह ने कहा कि 2022 के विधानसभा चुनाव में रिकार्ड तोड़ नतीजे भाजपा की बूथ स्तरीय पेज कमेटी से लेकर प्रदेश अध्यक्ष तक के कार्यकर्ताओं की बदौलत हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की देश और गुजरात के लोगों के बीच अपार लोकप्रियता है और यही कारण है कि उन्होंने गुजरात की 26 में से 26 सीटों पर दो बार लोकसभा में जीत हासिल की है।

amit shah said bjp victory in gujarat will have a positive impact on 2024 Lok Sabha elections | गुजरात में नए राजनीतिक दल बड़े-बड़े दावे किए लेकिन उनका सफाया हो गया, बोले अमित शाह- जीत का 2024 के लोस चुनाव पर सकारात्मक असर होगा

गुजरात में नए राजनीतिक दल बड़े-बड़े दावे किए लेकिन उनका सफाया हो गया, बोले अमित शाह- जीत का 2024 के लोस चुनाव पर सकारात्मक असर होगा

Highlightsगुजरात की जीत का 2024 लोकसभा चुनाव पर इसका सकारात्मक असर पड़ेगाः अमित शाहशाह ने कहा कि परिणाम गुजरात के पार्टी के "गढ़" होने का प्रमाण था।

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को कहा कि हाल ही में संपन्न गुजरात विधानसभा चुनावों में भाजपा की भारी जीत "पूरी राजनीतिक तस्वीर" को बदल देगी। उन्होंने यह भी कहा कि 2024 लोकसभा चुनाव पर इसका सकारात्मक असर पड़ेगा। गुजरात में पहली बार चुनाव लड़नेवाली आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि राज्य में नए दल आए, बड़े-बड़े दावे किए लेकिन चुनाव नतीजों के बाद उनका सफाया हो गया। 

2022 में भाजपा की ऐतिहासिक जीत का हवाला देते हुए शाह ने कहा कि परिणाम गुजरात के पार्टी के "गढ़" होने का प्रमाण था। गृह मंत्री की यह टिप्पणी रविवार को सूरत शहर और जिला भाजपा की ओर से आयोजित नवनिर्वाचित विधायकों के अभिनंदन कार्यक्रम को वर्चुअली संबोधित करते हुए आई।

शाह ने कहा कि नतीजे बताते हैं कि गुजरात के लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा का स्वागत करने के लिए तैयार थे। उन्होंने कहा, आज इस भारी जीत ने देश को एक मजबूत संदेश दिया है कि गुजरात क्षेत्र भाजपा का गढ़ था और रहेगा।

अमित शाह ने कहा, "गुजरात विधानसभा चुनाव में यह जीत देश भर के कार्यकर्ताओं के लिए उत्साह, प्रेरणा और ऊर्जा का स्रोत है। इस जीत से पूरी राजनीतिक तस्वीर बदल जाएगी और नतीजों का 2024 के लोकसभा चुनाव पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।" जीत पर गुजरात भाजपा प्रमुख सीआर पाटिल और मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल सहित अन्य लोगों को बधाई दी।

साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए शाह ने कहा कि 2022 के विधानसभा चुनाव में रिकार्ड तोड़ नतीजे भाजपा की बूथ स्तरीय पेज कमेटी से लेकर प्रदेश अध्यक्ष तक के कार्यकर्ताओं की बदौलत हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की देश और गुजरात के लोगों के बीच अपार लोकप्रियता है और यही कारण है कि उन्होंने गुजरात की 26 में से 26 सीटों पर दो बार लोकसभा में जीत हासिल की है।

उन्होंने राज्य में चुनाव प्रचार के दौरान राज्य भर में पीएम मोदी की चुनावी यात्राओं का भी उल्लेख किया और कहा कि यह गुजरात में "भाजपा समर्थक तूफान" लाया, जिसे पार्टी कार्यकर्ताओं ने वोटों में बदल दिया। गुजरात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चुनावी दौरे के बाद बीजेपी समर्थक तूफान खड़ा हो गया और कार्यकर्ताओं ने इसे वोटों में बदल दिया।

Web Title: amit shah said bjp victory in gujarat will have a positive impact on 2024 Lok Sabha elections

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे