अमित शाह ने 2001 संसद हमले में शहीद हुए सुरक्षा कर्मियों को दी श्रद्धांजलि
By भाषा | Updated: December 13, 2021 11:50 IST2021-12-13T11:50:51+5:302021-12-13T11:50:51+5:30

अमित शाह ने 2001 संसद हमले में शहीद हुए सुरक्षा कर्मियों को दी श्रद्धांजलि
नयी दिल्ली, 13 दिसंबर केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 2001 में आज ही के दिन संसद पर हुए हमले में आतंकवादियों का मुकाबला करते हुए शहीद हुए सुरक्षा कर्मियों को सोमवार को श्रद्धांजलि दी।
शाह ने ट्वीट किया, ‘‘ भारतीय लोकतंत्र के मंदिर संसद भवन पर हुए कायरतापूर्ण आतंकवादी हमले में राष्ट्र के गौरव की रक्षा हेतु अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले सभी बहादुर सुरक्षाबलों के साहस व शौर्य को कोटिशः नमन करता हूं। आपका अद्वितीय पराक्रम व अमर बलिदान सदैव हमें राष्ट्रसेवा हेतु प्रेरित करता रहेगा।’’
आज ही के दिन 2001 में हुए हमले में शामिल सभी पांच आतंकवादी मारे गए थे और राज्यसभा सचिवालय, दिल्ली पुलिस तथा केन्द्रीय रिज़र्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के आठ सुरक्षा कर्मी शहीद हो गए थे। हमले में एक माली की भी जान गई थी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।