कोविड-19 से मरने वाले CRPF जवान को अमित शाह ने दी श्रद्धांजलि, कहा- अंत समय तक वीरता से लड़े

By सुमित राय | Published: April 28, 2020 08:18 PM2020-04-28T20:18:02+5:302020-04-28T20:24:04+5:30

दिल्ली में कोरोना वायरस से मरने वाले सीआरपीएफ जवान को गृहमंत्री अमित शाह ने श्रद्धांजलि दी है और कहा कि वह अंत समय तक वीरता से लड़े।

Amit Shah pays tribute to CRPF jawan who died from Covid-19 | कोविड-19 से मरने वाले CRPF जवान को अमित शाह ने दी श्रद्धांजलि, कहा- अंत समय तक वीरता से लड़े

गृहमंत्री अमित शाह ने कोविड-19 से मरने वाले सीआरपीएफ जवान को श्रद्धांजलि दी। (फाइल फोटो)

Highlightsदिल्ली में मंगलवार को कोरोना वायरस से सीआरपीएफ के एक 55 वर्षीय जवान की मौत हो गई।सीआरपीएफ जवान की मौत के बाद गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

दिल्ली में मंगलवार को कोरोना वायरस से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के एक 55 वर्षीय जवान की मौत हो गई है। जवान की मौत के बाद गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और कहा कि देश की सेवा और आंतरिक सुरक्षा के लिए उनका योगदान हम सभी देशवासियों को प्रेरित करता है।

अमित शाह ने ट्वीट किया, "कोरोना संक्रमण से लड़ रहे सीआरपीएफ के बहादुर सब-इंस्पेक्टर मोहम्मद इकराम हुसैन के निधन की सूचना से अत्यंत दुःखी हूं। वह अंत समय तक कोरोना महामारी से पूरी वीरता से लड़े। देश की सेवा व आंतरिक सुरक्षा के लिए उनका योगदान हम सभी देशवासियों को प्रेरित करता है।"

उन्होंने आगे लिखा, "मैंने परसों ही सब-इंस्पेक्टर इकराम हुसैन के परिजनों से फोन पर बात कर उनका कुशलक्षेम जाना था। देश के एक बहादुर जवान को खोना हम सभी के लिए एक अपूरणीय क्षति है। मैं उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। दुःख की इस घड़ी में पूरा देश और केंद्र सरकार उनके परिवार के साथ खड़ी है।"

सीआरपीएफ ने जानकारी देते हुए बताया, "केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के एक जवान, जिनको पिछले सप्ताह  कोरोना वायरस के लिए पॉजिटिव पाया गया था और दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनका निधन हो गया है।"

सीआरपीएफ के 24 जवान हो चुके हैं कोरोना संक्रमित

बता दें कि दिल्ली स्थित केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के बटालियन के 24 जवान कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। सीआरपीएफ की 31वीं बटालियन के 15 जवान 25 अप्रैल को कोविड-19 से संक्रमित पाए गए, जबकि नौ कर्मी 23 अप्रैल को कोरोना वायरस की चपेट में आए थे।

नर्सिंग कर्मी हेड कॉन्स्टेबल से संक्रमित हुए जवान

एक अधिकारी ने बताया था कि 31वीं बटालियन के कर्मियों की जांच तब कराई गई, जब बटालियन जाने वाला एक हेड कॉन्स्टेबल जांच में कोविड-19 से संक्रमित पाया गया। हेड कॉन्स्टेबल नर्सिंग कर्मी के तौर पर कार्यरत है और जम्मू- कश्मीर के कुपवाड़ा में तैनात 162वीं बटालियन का हिस्सा है। वह छुट्टी पर नोएडा आया हुआ था। जवान से जांच के लिए 31वीं बटालियन जाने के लिए कहा गया था और वह 21 अप्रैल को कोविड-19 से संक्रमित पाया गया था।

भारत में कोरोना की चपेट में आ चुके हैं करीब 30 हजार लोग

अब तक भारत में अब तक कोरोना वायरस की चपेट में 29974 लोग आ चुके हैं। देशभर में कोरोना वायरस के कारण अब तक 937 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि 7026 लोग ठीक भी हुए हैं। एक व्यक्ति देश के बाहर चला गया है और अभी भी भारत में कोरोना वायरस के 22010 एक्टिव केस मौजूद हैं।

Web Title: Amit Shah pays tribute to CRPF jawan who died from Covid-19

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे