आज से शुरू होगा अमित शाह का कर्नाटक दौरा, देखें पहले दिन के कार्यक्रम की लिस्ट
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: March 26, 2018 09:24 IST2018-03-26T08:58:49+5:302018-03-26T09:24:47+5:30
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह आज के अपने कर्नाटक दौरे पर हैं, आइए जानते हैं शाह के पहले दिन के कार्यक्रम की पूरी लिस्ट क्या है?

आज से शुरू होगा अमित शाह का कर्नाटक दौरा, देखें पहले दिन के कार्यक्रम की लिस्ट
नई दिल्ली (26 मार्च): बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह आज के अपने कर्नाटक दौरे पर हैं। अमित शाह यहां दो दिन के लिए आज से जाएंगे। वह यहां लिंगायत और दलित समुदाय से जुड़े मठों का दौरा करेंगे। शाह के दौरे से पहले बीजेपी ने उनके कार्यक्रम की लिस्ट जारी की है। जिसमें बताया है कि वह मठों का दौरा करने के अलावा शाह किसानों और व्यवसायियों की सभा को भी संबोधित करेंगे, एक रोड शो निकालेंगे और पार्टी के कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।
आइए जानते हैं शाह के पहले दिन के दौरे के अहम कार्यक्रम
पहला कार्यक्रम
वह सबुह 9.30 पर सिद्धगंगा मठ जाएंगे और वहां के संत का आशीर्वाद लेंगे
दूसरा कार्यक्रम
कालेश्वरा मंदिर ग्राउंड, त्रिपुरा-11 बजे
तीसरा कार्यक्रम
राष्ट्रकवि कुवेम्पु कवि शिला कुप्पाली-1 बजे
चौथा कार्यक्रम
अरेक्लट ग्राउंस कंवेंशन-2.30 बजे
पांचवा कार्यक्रम
शिवमोग्गा रोड शो-4.30 बजे
छठा कार्यक्रम
ट्रेड और बिजनेसमैन से बातचीत-शाम 6 बजे
सांतवा कार्यक्रम
बेककिनाकल मट में भ्रमण- शाम 7.30 बजे
वहीं बीजेपी की ओर से बयान में कहा गया है कि शाह आज सिद्धगंगा मठ जाएंगे और वहां के संत का आशीर्वाद लेंगे। वह मंगलवार को मदारा चेन्नैया मठ जाएंगे जो परंपरागत रूप से दलितों से जुड़ा हुआ है। वह बेक्किनकल, सिरगेरे और मुरुगा सहित कई मठों का दौरा करेंगे। बीजेपी का प्रयास है कि वह कांग्रेस को इस बड़े राज्य से सत्ता से बेदखल करे।
उल्लेखनीय है कि कर्नाटक में लिंगायत समुदाय लगभग 21 फीसदी है। इस वजह से बीजेपी और कांग्रेस दोनों पार्टियां लिंगायत समुदाय को अपने-अपने ओर खींचने में जुटी हुई है। यह समुदाय यहां की 224 सीटों में से लगभग 100 सीटों पर हार जीत तय करते हैं। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि जब साल 2013 के चुनाव के वक्त बीजेपी ने येदियुरप्पा को मुख्यमंत्री पद से हटाया था तो लिंगायत समाज ने बीजेपी को वोट नहीं दिया था क्योंकि येदियुरप्पा लिंगायत समुदाय से हैं।