लाइव न्यूज़ :

रैलियों में कम भीड़ से अमित शाह हताश, रच रहे हैं हमारे विरूद्ध साजिश: ममता

By भाषा | Updated: March 16, 2021 20:12 IST

Open in App

मेजिया/छतना/रायपुर (पश्चिम बंगाल), 16 मार्च पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर विधानसभा चुनाव से पहले तृणमूल कांग्रेस के नेताओं को परेशान करने की साजिश रचने का आरोप लगाया और जानना चाहा कि कहीं चुनाव आयोग उनके इशारे पर तो काम नहीं कर रहा है।

उन्होंने यह भी कहा कि यदि भाजपा चुनाव आयोग के कामकाज में हस्तक्षेप जारी रखती है तो वह आयोग के कार्यालय के बाहर धरना देने के बाध्य हो जाएंगी।

उन्होंने कहा कि शाह अपनी रैलियों में कम भीड़ से हताश हो गये हैं।

बनर्जी ने बांकुरा के मेजिया में एक चुनावी जनसभा में यह आरोप भी लगाया कि भाजपा उनकी हत्या की साजिश रच रही है क्योंकि पूर्ब मेदिनीपुर के नंदीग्राम में पिछले सप्ताह उनके घायल होने के बाद चुनाव आयोग ने उनके सुरक्षा निदेशक विवेक सहाय को हटा दिया।

नंदीग्राम में अपने ऊपर हुए कथित हमले का जिक्र करते हुए बनर्जी ने कहा कि कोई भी जख्म उन्हें विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी की जीत सुनिश्चित करने से रोक नहीं पाएगा।

नंदीग्राम में उनका, कभी उनके सिपहसालार रहे और अब भाजपा के नेता सुभेंदु अधिकारी से चुनावी मुकाबला होगा।

तृणमूल प्रमुख ने यहां एक रैली में कहा, ‘‘अमित शाह हताश हो गये हैं क्योंकि उनकी रैलियों में भीड़ नहीं जुट रही है। देश चलाने के बजाय वह कोलकाता में बैठे हैं और तृणमूल कांगेस के नेताओं को परेशान करने की साजिश रच रहे हैं। वे चाहते क्या हैं? क्या वे मेरी हत्या करना चाहते हैं?क्या वे सोचते हैं कि वे मुझे मार कर यह चुनाव जीत लेंगे। यदि वे ऐसा सोचते हैं, तो वे गलत हैं। ’’

चुनाव आयोग से शाह की ‘हरकतों’ का संज्ञान लेने की अपील करते हुए बनर्जी ने आश्चर्य से कहा कि क्या आयोग भगवा पार्टी का राजनीतिक औजार बनकर रह गया है।

उन्होंने सवाल किया, ‘‘ क्या अमित शाह चुनाव आयोग को चला रहे हैं? उसकी (आयोग की) स्वतंत्रता को क्या हुआ? मेरे सुरक्षा निदेशक (विवेक सहाय) को (आयोग ने) उनके (शाह के) निर्देश पर हटा दिया।’’

बनर्जी ने दावा किया कि सोमवार रात को शाह ने प्रदेश भाजपा के साथ जो बैठकें की हैं, उससे वह समझ गये हैं कि भाजपा विधानसभा चुनाव जीतने से मीलों दूर है।

उन्होंने कहा, ‘‘ क्या गृहमंत्री देश चलायेंगे या वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों , नेताओं को परेशान करने में समय बितायेंगे? क्या वह गृह सचिव को परेशान करेंगे? सीबीआई नोटिस भेजेंगे?’’

उन्होंने कहा, ‘‘ वे सभी होटल बुक करा रहे हैं। वे तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवारों के विरूद्ध साजिश रच रहे हैं, राजनीतिक विरोधियों के यहां सीबीआई एवं ईडी की टीमें भेजते हैं। वे नंदीग्राम जमीन आंदोलन करने वालों को नोटिस भेज रहे हैं। बांकुरा और बंगाल को इस तानाशाहों को हार का मार्ग दिखाना चाहिए।’’

हर नागरिक के लिए मुफ्त एलपीजी गैस की मांग करते हुए बनर्जी ने कहा कि भाजपा रेलवे, कोल इंडिया को बेच रही है, बीएसएनएल एवं बैंकों को बंद कर रही है ऐसे में लोगों को इस कदम के खिलाफ एकजुट हो जाना चाहिए।

उन्होंने कहा, ‘‘ उन्होंने एक स्टेडियम का नाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर रख दिया । यदि उनका वश चले तो वे देश का नाम भी बदल डालेगे।’’

छतना में एक अन्य चुनावी जनसभा में मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘ बंगाल यह तय करने के लिए शीघ्र ही मतदान करेगा कि कमान किसके हाथ में होगी।’’

उन्होंने शाह पर प्रहार जारी रखते हुए कहा, ‘‘ एक ऐसे गृहमंत्री हैं जो बिरसा मुंडा की प्रतिमा समझकर किसी और की प्रतिमा पर माला चढ़ा देते हैं। विद्यासागर की प्रतिमा उनकी मौजूदगी में तोड़ डाली गयी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ वह पंचसितारा होटलों से खाना मंगवाकर आदिवासियों एवं पिछड़ों के यहां खाते हैं और उनके प्रति अपना प्यार झलकाते हैं, यह बस कैमरे के लिए होता है।’’

बनर्जी ने प्रधानमंत्री पर राज्य में सभी के लिए मुफ्त कोविड-19 टीकाकरण के उनके अनुरोध का जवाब नहीं देने का आरोप लगाया।

रायपुर में अपनी तीसरी रैली में भाजपा पर तृणमूल के नेताओं को परेशान करने का आरोप दोहराते हुए मुख्यमंत्री ने आयोग से इस मामले का संज्ञान लेने का आह्वान किया और कहा, ‘ यदि भाजपा चुनाव आयोग के कामकाज में दखल जारी रखती है तो मैं अपने टूटे पैर के साथ उसके कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करने के लिए बाध्य हो जाऊंगी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘आप मुझे झुकाने की कोशिश कर सकते हैं, आप मेरे पैर तुड़़वाककर घर में रखने का प्रयास कर सकते हैं लेकिन मैं आपकी (भाजपा की) नफरत की राजीनति के विरूद्ध संघर्ष करती रहूंगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटHaryana vs Jharkhand, Final: 18 दिसंबर को झारखंड-हरियाणा में फाइनल मुकाबला, मप्र, राजस्थान, मुंबई, आंध्र, हैदराबाद और पंजाब बाहर

क्रिकेटIPL Auction 2026: सभी 10 टीमों के सोल्ड, अनसोल्ड और रिटेन किए गए खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट देखें

भारतदिल्ली में 17 दिसंबर को ‘लोकमत पार्लियामेंटरी अवॉर्ड’ का भव्य समारोह

क्रिकेटIPL 2026 Auction: मुंबई के सरफराज खान को CSK ₹75 लाख की बेस प्राइस पर खरीदा, पृथ्वी शॉ अनसोल्ड रहे

क्रिकेटIPL Auction: सबसे महंगे अनकैप्‍ड प्‍लेयर Prashant Veer, 14.20 करोड़ में चेन्‍नई सुपर किंग्‍स ने खरीदा

भारत अधिक खबरें

भारतछत्तीसगढ़ को शांति, विश्वास और उज्ज्वल भविष्य का प्रदेश बनाना राज्य सरकार का अटल संकल्प: 34 माओवादी कैडरों के आत्मसमर्पण पर बोले सीएम साय

भारतकौन हैं ऋतुराज सिन्हा?, नितिन नबीन की जगह दी जाएगी बड़ी जिम्मेदारी

भारतहैदराबाद का रहने वाला था बोंडी बीच शूटर साजिद अकरम, उसका बेटा ऑस्ट्रेलियाई नागरिक, तेलंगाना पुलिस ने की पुष्टि

भारतभाजपा को मां के समान मानते?, बिहार प्रमुख संजय सरावगी बोले-आगे बढ़ाने की दिशा में ईमानदारी से काम करेंगे

भारतहरियाणा सरकारः 23वां जिला हांसी, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने की घोषणा