543 सीटों में से 301 पर दौरा कर चुके हैं अमित शाह, 1.51 KM की यात्रा

By भाषा | Updated: May 13, 2019 20:39 IST2019-05-13T20:39:13+5:302019-05-13T20:39:13+5:30

पार्टी सूत्रों ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष के रूप में शाह अब तक 10.17 लाख किलोमीटर की यात्रा औसतन प्रतिमाह 17,541 किलोमीटर की दर से कर चुके हैं । साल 2014 के बाद से शाह के 1542 राजनीतिक कार्यक्रमों में 2014..16 के दौरान विभिन्न चुनावों में आयोजित 191 कार्यक्रम, 2017 में आयोजित 188 कार्यक्रम और 2018 में आयोजित 349 कार्यक्रम शामिल है ।

Amit Shah denied permission to hold rally in Bengal, BJP cries Mamata's dictatorship. | 543 सीटों में से 301 पर दौरा कर चुके हैं अमित शाह, 1.51 KM की यात्रा

राष्ट्रीय राजधानी से बाहर 567 राजनीतिक कार्यक्रमों में हिस्सा लिया था और तीन बार राष्ट्रव्यापी संगठनात्मक दौरा किया।

Highlightsभाजपा अध्यक्ष अमित शाह अब तक कुल 543 संसदीय सीटों में से 301 सीटों का दौरा कर चुके हैं और इस दौरान जनवरी के बाद से 1.51 लाख किलोमीटर की यात्रा कर चुके हैं। सूत्रों ने बताया कि उनके यात्रा कार्यक्रम में 41 प्रतिशत पार्टी संगठन से जुड़ा तथा 59 प्रतिशत चुनाव संबंधी था। 

लोकसभा चुनाव प्रचार के अंतिम दौर में प्रवेश करने के साथ ही भाजपा अध्यक्ष अमित शाह अब तक कुल 543 संसदीय सीटों में से 301 सीटों का दौरा कर चुके हैं और इस दौरान जनवरी के बाद से 1.51 लाख किलोमीटर की यात्रा कर चुके हैं।

पार्टी सूत्रों ने सोमवार को इस आशय की जानकारी दी। 2019 के चुनाव अभियान में शाह के राजनीतिक कार्यक्रमों का एक बड़ा हिस्सा है। अगस्त 2014 में भाजपा अध्यक्ष का कार्यभार संभालने के बाद उन्होंने 1542 राजनीतिक कार्यक्रम किए हैं । उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के तहत केंद्र में सत्ता बनाये रखने के पार्टी के प्रयासों की अगुवाई भी की।

पार्टी सूत्रों ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष के रूप में शाह अब तक 10.17 लाख किलोमीटर की यात्रा औसतन प्रतिमाह 17,541 किलोमीटर की दर से कर चुके हैं । साल 2014 के बाद से शाह के 1542 राजनीतिक कार्यक्रमों में 2014..16 के दौरान विभिन्न चुनावों में आयोजित 191 कार्यक्रम, 2017 में आयोजित 188 कार्यक्रम और 2018 में आयोजित 349 कार्यक्रम शामिल है ।

इनमें उनके कुछ राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों के संबंध में आयोजित कार्यक्रम भी शामिल हैं। अमित शाह ने पार्टी संगठन को मजबूत बनाने और चुनाव अभियान को आगे बढ़ाने के क्रम में राष्ट्रीय राजधानी से बाहर 567 राजनीतिक कार्यक्रमों में हिस्सा लिया था और तीन बार राष्ट्रव्यापी संगठनात्मक दौरा किया।

सूत्रों ने बताया कि उनके यात्रा कार्यक्रम में 41 प्रतिशत पार्टी संगठन से जुड़ा तथा 59 प्रतिशत चुनाव संबंधी था । 




 

Web Title: Amit Shah denied permission to hold rally in Bengal, BJP cries Mamata's dictatorship.