'अमित शाह मेरी सरकार गिराने की साजिश रच रहे हैं,' सीएम ममता बनर्जी ने आरोप लगाते हुए मांगा केंद्रीय गृह मंत्री का इस्तीफा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 17, 2023 05:26 PM2023-04-17T17:26:25+5:302023-04-17T17:26:25+5:30

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दावा किया कि अमित शाह की टिप्पणी साबित करती है कि ‘‘राज्य सरकार को गिराने की साजिश रची जा रही है।’’

'Amit Shah Conspiring To Topple My Govt' Mamata Banerjee Demands Home Minister's Resignation | 'अमित शाह मेरी सरकार गिराने की साजिश रच रहे हैं,' सीएम ममता बनर्जी ने आरोप लगाते हुए मांगा केंद्रीय गृह मंत्री का इस्तीफा

'अमित शाह मेरी सरकार गिराने की साजिश रच रहे हैं,' सीएम ममता बनर्जी ने आरोप लगाते हुए मांगा केंद्रीय गृह मंत्री का इस्तीफा

Highlightsबनर्जी ने 14 अप्रैल को एक रैली के दौरान की गई टिप्पणियों को लेकर शाह के इस्तीफे की भी मांग कीबंगाल सीएम ने कहा- केंद्रीय गृह मंत्री किसी राज्य की लोकतांत्रिक रूप से चुनी हुई सरकार को गिराने की बात कैसे कर सकते हैं?सीएम का दावा- शाह की टिप्पणी साबित करती है कि राज्य सरकार को गिराने की साजिश रची जा रही है

कोलकाता:पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की ‘‘अलोकतांत्रिक’’ और ‘‘असंवैधानिक’’ टिप्पणी के लिए उनकी आलोचना की कि यदि भाजपा अगले साल लोकसभा चुनाव में 35 सीट जीतती है तो टीएमसी सरकार 2025 से आगे टिक नहीं पाएगी। बनर्जी ने 14 अप्रैल को एक रैली के दौरान की गई टिप्पणियों को लेकर शाह के इस्तीफे की भी मांग की। 

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘शुक्रवार को, अमित शाह ने एक रैली को संबोधित किया। यह ठीक है। लेकिन देश के केंद्रीय गृह मंत्री किसी राज्य की लोकतांत्रिक रूप से चुनी हुई सरकार को गिराने की बात कैसे कर सकते हैं? क्या देश का संविधान बदला जा रहा है?’’ बनर्जी ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘वह कभी भी इस तरह की टिप्पणी नहीं कर सकते हैं कि अगर भाजपा 35 लोकसभा सीट जीतती है, तो राज्य सरकार अपना कार्यकाल पूरा नहीं करेगी।’’ 

ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली सरकार 2026 में अपना तीसरा कार्यकाल पूरा करने वाली है। बीरभूम जिले के सूरी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए, शाह ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लिए पश्चिम बंगाल से 35 लोकसभा सीट जीतने का लक्ष्य रखा है और कहा कि अगर लक्ष्य हासिल कर लिया गया, तो राज्य में ममता बनर्जी की मौजूदा सरकार 2025 से आगे नहीं टिक पाएगी। 

तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) प्रमुख ने दावा किया कि शाह की टिप्पणी साबित करती है कि ‘‘राज्य सरकार को गिराने की साजिश रची जा रही है’’, और कहा कि गृह मंत्री को ‘‘गुंडे’’ की तरह नहीं बोलना चाहिए। 

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के समन का जिक्र करते हुए बनर्जी ने कहा, ‘‘क्या वे यह संदेश देने की कोशिश कर रहे हैं कि मुख्यमंत्री को बुलाकर पूछताछ की जा सकती है? यदि किसी मुख्यमंत्री से पूछताछ की जा सकती है, तो गृह मंत्री से भी पूछताछ क्यों नहीं की जा सकती है ?’’ 

बनर्जी ने विपक्षी दलों के नेताओं से 2024 के लोकसभा चुनावों से पहले भाजपा के खिलाफ एकजुट होने की अपील दोहराते हुए दावा किया कि भाजपा अगले संसदीय चुनावों में सत्ता में नहीं लौटेगी।

(इनपुट भाषा)

Web Title: 'Amit Shah Conspiring To Topple My Govt' Mamata Banerjee Demands Home Minister's Resignation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे