अमित शाह ने मणिपुर के हालात पर 24 जून को बुलाई सर्वदलीय बैठक, 50 दिन से राज्य में जारी है हिंसा

By विनीत कुमार | Updated: June 22, 2023 07:41 IST2023-06-22T07:23:34+5:302023-06-22T07:41:21+5:30

अमित शाह ने मणिपुर में जारी हिंसा पर चर्चा के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाई है। यह बैठक 24 जून को बुलाई गई है। मणिपुर में पिछले करीब 50 दिनों से जातीय हिंसा जारी है।

Amit Shah calls all-party meeting to discuss Manipur situation on june 24 | अमित शाह ने मणिपुर के हालात पर 24 जून को बुलाई सर्वदलीय बैठक, 50 दिन से राज्य में जारी है हिंसा

मणिपुर हिंसा पर केंद्र ने बुलाई सर्वदलीय बैठक (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: मणिपुर में पिछले करीब 50 दिनों से जारी जातीय हिंसा के बीच केंद्र सरकार ने पहली बार इस मुद्दे पर चर्चा के लिए सभी दलों से बातचीत करने का फैसला किया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मणिपुर के हालात पर चर्चा के लिए 24 जून को सर्वदलीय बैठक बुलाई है। मणिपुर में 3 मई से हिंसा की शुरुआत हुई थी और करीब 110 से ज्यादा लोगों की मौत अब तक हो चुकी है।

गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने बुधवार शाम एक ट्विटर पोस्ट में कहा, 'केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह ने मणिपुर की स्थिति पर चर्चा के लिए 24 जून को दोपहर 3 बजे नई दिल्ली में एक सर्वदलीय बैठक बुलाई है।' यह घोषणा असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा द्वारा नई दिल्ली में शाह से मुलाकात के तुरंत बाद हुई।

सरमा एनडीए के पूर्वोत्तर के गुट NEDA (नॉर्थ-ईस्ट डेमोक्रेटिक अलायंस) के संयोजक भी हैं। उन्होंने 10 जून को इंफाल का दौरा किया था और मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह और कई राजनीतिक नेताओं से मुलाकात की थी।

दूसरी ओर विपक्ष इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री की चुप्पी पर सवाल उठा रहा है। यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बुधवार को कहा कि हिंसा ने राज्य में 'गहरा घाव' छोड़ा है। यह भी संयोग है कि सर्वदलीय बैठक से एक दिन पहले 23 जून को भाजपा का मुकाबला करने की रणनीति पर काम करने के लिए 20 विपक्षी दलों के नेताओं के पटना में इकट्ठा होने की उम्मीद है।

मणिपुर में मैतेई और कुकी समुदायों के बीच 3 मई से शुरू हुई हिंसा के बाद विपक्ष भी कई बार सर्वदलीय बैठक बुलाने की मांग करता रहा है। पिछले 50 दिन से जारी हिंसा में अभी तक करीब 10 हजार से ज्यादा घर जलाए जा चुके हैं। चार हजार से ज्यादा आगजनी की घटनाएं सामने आई हैं और हजारों लोग पलायन कर चुके हैं। कई लोग मिजोरम और असम जैसे राज्यों में भाग कर शरण ले रहे हैं। वहीं, राहत शिविरों में 50 हजार से ज्यादा लोग रह रहे हैं।

Web Title: Amit Shah calls all-party meeting to discuss Manipur situation on june 24

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे