गृह मंत्री अमित शाह दिल्ली के AIIMS में भर्ती, हाल में ही कोरोना से हुए थे ठीक

By स्वाति सिंह | Published: August 18, 2020 10:43 AM2020-08-18T10:43:27+5:302020-08-18T10:57:24+5:30

14 अगस्त को ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की कोरोना की रिपार्ट निगेटिव आई थी। अमित शाह कोरोना निगेटिव होने की जानकारी खुद ट्वीट कर दी है।

Amit Shah admitted to AIIMS days after recovery from coronavirus | गृह मंत्री अमित शाह दिल्ली के AIIMS में भर्ती, हाल में ही कोरोना से हुए थे ठीक

डॉक्टर रणदीप गुलेरिया की अगुवाई में डॉक्टर्स की टीम उनके हालात पर नजर बनाए हुए है।

Highlightsअमित शाह को सोमवार रात नई दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती कराया गया है।यहां डॉक्टरों की एक टीम उनकी निगरानी कर रही है।

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को सोमवार रात नई दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती कराया गया है। यहां डॉक्टरों की एक टीम उनकी निगरानी कर रही है। मालूम हो कि बीते हफ्ते अमित शाह ने कोरोना से जंग जीती है। जहां डॉक्टर रणदीप गुलेरिया की अगुवाई में डॉक्टर्स की टीम उनके हालात पर नजर बनाए हुए है।

बताया जा रहा है कि गृह मंत्री अमित शाह को देर रात करीब 2 बजे एम्स में भर्ती कराया गया है। उन्हें पुराने प्राइवेट वार्ड में रखा गया है। एम्स निदेशक डॉक्टर रणदीप गुलेरिया की अगुवाई में एक टीम उनकी देखभाल में लगी है। उन्हें हल्का बुखार था। इसके बाद ही उन्हें एम्स में एडमिट कराया गया है।

14 अगस्त को नेगेटिव आई थी कोरोना रिपोर्ट 

14 अगस्त को ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की कोरोना की रिपार्ट निगेटिव आई थी। अमित शाह कोरोना निगेटिव होने की जानकारी खुद ट्वीट कर दी है। इसके बाद उन्हें मेदांता हॉस्पिटल से छुट्टी मिल गई थी और उन्हें होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई थी। कल रात उन्हें हल्का बुखार था। इसके बाद उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया है।

2 अगस्त को कोरोना रिपोर्ट आई थी पॉजिटिव

अमित शाह मेदांता अस्पताल में कोरोना पॉजिटिव होने के बाद 2 अगस्त को भर्ती हुए थे। शाह के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद आम लोगों से लेकर बड़ी हस्तियों ने उनके जल्द ठीक होने की कामना किया था। 12 दिन बाद यानी 14 अगस्त को अमित शाह की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई थी।

Read in English

Web Title: Amit Shah admitted to AIIMS days after recovery from coronavirus

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे