मथुरा में कड़ी सुरक्षा के बीच जिला पंचायत सदस्य अध्यक्ष के लिए करेंगे

By भाषा | Updated: July 3, 2021 00:22 IST2021-07-03T00:22:54+5:302021-07-03T00:22:54+5:30

Amidst tight security in Mathura, Zilla Panchayat members will do it for the president | मथुरा में कड़ी सुरक्षा के बीच जिला पंचायत सदस्य अध्यक्ष के लिए करेंगे

मथुरा में कड़ी सुरक्षा के बीच जिला पंचायत सदस्य अध्यक्ष के लिए करेंगे

मथुरा, दो जुलाई उत्तर प्रदेश के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की अंतिम कड़ी में शनिवार को यहां जिला मुख्यालय पर सभी 33 निर्वाचित सदस्य अध्यक्ष के चुनाव के लिए बेहद कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान करेंगे। जिला प्रशासन इस बीच ड्रोन कैमरों के सहारे पूरी व्यवस्था पर चाक-चैबंद नजर रखेगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने बताया कि मथुरा में जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के लिए होने वाले मतदान को लेकर चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं। जिला मुख्यालय परिसर को एक जोन और चार सेक्टरों में बांटकर चप्पे-चप्पे पर पुलिस और पीएसी के जवान लगाए गए हैं।

उन्होंने कहा कि निर्वाचन संबंधी हर गतिविधि पर ड्रोन से नजर रखी जाएगी तथा मुख्यालय परिसर के अंदर सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में मतदान संपन्न होगा।

उल्लेखनीय है कि जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए भारतीय जनता पार्टी के किशन सिंह चैधरी एवं राष्ट्रीय लोकदल के राजेंद्र सिंह सिकरवार आमने-सामने हैं। कांग्रेस, बसपा, सपा की ओर से कोई उम्मीदवार मैदान में नहीं है। इनमें भी सपा का केवल एक पंचायत सदस्य चुनाव जीता है तो कांग्रेस का तो खाता भी नहीं खुल पाया।

लेकिन बसपा ने 13 सदस्य जीत जाने के बाद भी बहुमत के लिए चार मत न जुटा पाने की स्थिति से बचने के लिए खुद को बाहर ही रखा है। बसपा के सदस्य अपनी इच्छानुसार मतदान करेंगे। फिलहाल, जिला पंचायत के 33 सदस्यों में बसपा के 13, भाजपा व रालोद के 8-8, सपा का एक व 3 निर्दलीय सदस्य शामिल हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Amidst tight security in Mathura, Zilla Panchayat members will do it for the president

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे