पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, हरियाणा के राज्यपालों ने की अमित शाह से मुलाकात, कई मुद्दों पर बात

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 6, 2020 08:27 PM2020-03-06T20:27:21+5:302020-03-06T20:27:21+5:30

तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित, पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ और हरियाणा के राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य ने शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की।

Amid tussle with Mamata government, Bengal Governor to meet Amit Shah | पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, हरियाणा के राज्यपालों ने की अमित शाह से मुलाकात, कई मुद्दों पर बात

अधिकारी ने बताया कि धनखड़ ने संसद भवन परिसर स्थित कार्यालय में शाह से मुलाकात की।

Highlightsपुरोहित और आर्य ने गृह मंत्री से अलग-अलग मुलाकात की। दोनों मुलाकातों का ब्योरा फिलहाल नहीं मिल पाया है। धनखड़ की शाह से मुलाकात ऐसे समय में हुई है जब राज्य की ममता बनर्जीनीत सरकार के साथ तल्खी की खबरें आई हैं।

नई दिल्लीः तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित, पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ और हरियाणा के राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य ने शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। समझा जाता है कि दोनों राज्यपालों ने अपने-अपने राज्यों से जुड़े मुद्दों के बारे में उनके साथ चर्चा की।

पुरोहित और आर्य ने गृह मंत्री से अलग-अलग मुलाकात की। दोनों मुलाकातों का ब्योरा फिलहाल नहीं मिल पाया है। शाह के कार्यालय ने ट्वीट किया, ‘‘तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की।’’

एक अन्य ट्वीट में गृह मंत्री के कार्यालय ने कहा, ‘‘हरियाणा के राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की।’’ इससे पहले, पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने गृह मंत्री से मुलाकात की थी।

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने शुक्रवार को गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। धनखड़ की शाह से मुलाकात ऐसे समय में हुई है जब राज्य की ममता बनर्जीनीत सरकार के साथ तल्खी की खबरें आई हैं। एक अधिकारी ने बताया कि धनखड़ ने संसद भवन परिसर स्थित कार्यालय में शाह से मुलाकात की।

समझा जाता है कि यह मुलाकात राज्यपाल की पहल पर हुई। एक सप्ताह पहले ही शाह ने कोलकाता का दौरा किया था जहां एक रैली में केंद्रीय मंत्री ने पश्चिम बंगाल में कानून एवं व्यवस्था की स्थिति पर आक्रोश व्यक्त किया था। धनखड़ ने संवाददाताओं से कहा कि मैंने बैठक की पहल की जो राज्य में पिछले सात महीने की जमीनी स्थिति के संबंध में है।

उन्होंने कहा, ‘मैंने इस अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री को राज्य में प्रशासन के संबंध में गंभीर मुद्दों के बारे में बताया। मैंने कई मुद्दों पर चर्चा की।’ गौरतलब है कि धनखड़ और पश्चिम बंगाल सरकार के बीच कई मुद्दों पर तल्खी की खबरें आई थी। 

Web Title: Amid tussle with Mamata government, Bengal Governor to meet Amit Shah

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे