ओमीक्रोन के खतरे के बीच, बीएमसी ने 15 दिसंबर से स्कूल पुनः खोलने का निर्णय लिया

By भाषा | Updated: November 30, 2021 17:17 IST2021-11-30T17:17:44+5:302021-11-30T17:17:44+5:30

Amid Omicron threat, BMC decides to reopen schools from December 15 | ओमीक्रोन के खतरे के बीच, बीएमसी ने 15 दिसंबर से स्कूल पुनः खोलने का निर्णय लिया

ओमीक्रोन के खतरे के बीच, बीएमसी ने 15 दिसंबर से स्कूल पुनः खोलने का निर्णय लिया

मुंबई, 30 नवंबर बृहन्मुंबई महानगर पालिका ने मंगलवार को कहा कि कोरोना वायरस का ‘ओमीक्रोन’ स्वरूप सामने आने के मद्देनजर उसने शहर में स्कूलों को फिर से एक दिसंबर की बजाय 15 दिसंबर से खोलने का निर्णय लिया है। महाराष्ट्र में ग्रामीण क्षेत्रों में कक्षा एक से चार तक और शहरी इलाकों में कक्षा एक से सात तक के स्कूल एक दिसंबर से खुलेंगे।

बीएमसी के शिक्षा अधिकारी राजू तडवी ने संवाददाताओं से कहा, “कोविड-19 के ओमीक्रोन स्वरूप ने हमारे सामने एक नया खतरा खड़ा कर दिया है। सुरक्षा सुनिश्चित करने और एहतियाती कदम उठाने के लिए हमें कुछ समय चाहिए। इसलिए हमने 15 दिसंबर से स्कूलों को फिर से खोलने और भौतिक उपस्थिति का निर्णय लिया है।”

उन्होंने कहा कि बीएमसी के स्कूलों में कक्षा एक से सात तक के 2,20,000 छात्र पढ़ते हैं। अधिकारी ने कहा, “हमें मास्क की व्यवस्था करनी है और सभी स्कूलों को सेनिटाईज करना है। स्कूलों को फिर से खोलने से पहले हमें माता पिता से सहमति पत्र भी लेना है।”

उन्होंने कहा कि माता पिता को सहमति पत्र देना अनिवार्य नहीं है और अगर वे अपने बच्चे को पहले कुछ दिन तक स्कूल नहीं भेजना चाहें तो छात्र ऑनलाइन माध्यम से कक्षाएं कर सकते हैं। राज्य के शिक्षा विभाग ने सभी स्थानीय निकायों से कहा है कि स्कूलों को पुनः खोलने से पहले माता-पिता की सहमति ली जाए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Amid Omicron threat, BMC decides to reopen schools from December 15

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे