लाइव न्यूज़ :

Amul vs Nandini: विवादों के बीच कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार ने नंदिनी मिल्क पार्लर्स का किया दौरा, कुछ डेयरी प्रोडक्ट्स खरीदे और काउंटर पर पिया दूध

By आजाद खान | Updated: April 10, 2023 12:11 IST

इससे पहले अमूल और नंदिनी विवाद को लेकर राज्य कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने एक बयान दिया था और कहा था हमें किसी अमूल की जरूरत नहीं है। उनके अनुसार, हमारा लोकल ब्रांड नंदिनी ही हमारे लिए ठीक है।

Open in App
ठळक मुद्देकर्नाटक में अमूल के एंट्री को लेकर विवाद चल रहा है। इस विवाद के बीच कांग्रेस नेता ने नंदिनी के कुछ पार्लर का दौरा किया है। ऐसे में वे इस पार्लर में जाकर कुछ डेयरी प्रोडक्ट खरीदा है और वहां दूध भी पी है।

बेंगलुरु: कर्नाटक में अमूल के एंट्री को लेकर छिड़े विवादों के बीच राज्य कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने सोमवार को कुछ नंदिनी मिल्क पार्लर का दौरा किया है। शिवकुमार ने न केवल इन पार्लर का दौरा किया बल्कि यहां से डेयरी प्रोडक्ट्स को खरीदा और अपने साथ आए लोगों में बाटा है। यही नहीं उन्होंने खुद डेयरी प्रोडक्ट्स को खरीदा और पार्लर पर ही सेवन किया है। 

इससे पहले डीके शिवकुमार ने यह बयान दिया था कि हमें किसी अमूल ब्रांड की जरूरत नहीं है, राज्य में पहले से ही लोकल ब्रांड नंदिनी मौजूद है और इसके प्रोडक्ट्स काफी अच्छे और मजबूत है। बता दें कि जब से अमूल ने यह घोषणा की है कि वह कर्नाटक में दूध और अन्य डेयरी उत्पाद को बेचने की तैयारी कर रहा है। इस घोषणा के बाद कंपनी को विपक्षी नेताओं और स्थानीय लोगों द्वारा विरोध देखने को मिला है जो राज्य में अमूल के एंट्री से खुश नहीं दिखाई दे रहे है। 

वीडियो में क्या दिखा

न्यूज एजेंसी एएनआई द्वारा एक वीडियो जारी किया गया है जिसमें राज्य कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार को कुछ लोगों के साथ नंदिनी के मिल्क पार्लर का दौरा करते हुए देखा गया है। शिवकुमार पार्लर में पहुंचकर नंदिनी के अलग-अलग डेयरी प्रोडक्टस को देखा है और इनके बारे में जानकारी ली है। इसके बाद वे कुछ डेयरी प्रोडक्ट्स को खरीदते और वहां मौजूद और लोगों में बांटते हुए देखा गया है। 

वीडियो के अगले हिस्से में शिवकुमार को एक और पार्लर में जाते हुए देखा गया है जहां वे फिर से इन प्रोडक्ट्स को देखते है और वहां पर पहले से बोतल में पैक किए हुए दूध को पीते है। यही नहीं वे वहां से खरीदे हुए कई और प्रोडक्ट्स को भी खाते है। वहां मौजूद मीडिया और स्थानीय लोग शिवकुमार की फोटो और वीडियो भी खींचते हुए दिखाई दिए है। 

क्या है अमूल बनाम नंदिनी विवाद?

जब से अमूल ने यह एलान किया है कि वे बेंगलुरु में डेयरी उत्पाद और ताजा दूध को बेचेंगे तब से इसे लेकर विवाद शुरू हो गया है। विरोध कर रहे स्थानीय लोग और विपक्षी नेताओं का कहना है कि राज्य में पहले से ही एक स्थानीय ब्रांड 'नंदिनी'पहले से मौजूद है, ऐसे में हमें कोई और प्रोडक्ट्स नहीं चाहते है। 

रिपोर्ट्स के अनुसार, अमूल की एंट्री का विरोध कर रहे लोगों का यह मानना है कि राज्य में अमूल के प्रवेश से कर्नाटक में डेयरी किसानों को नुकसान होगा और इससे नौकरियों पर भी बुरा असर पड़ेगा। गौरतलब है कि अमूल द्वारा बेंगलुरु के बाजार में दूध और दही बेचने की योजना की घोषणा किए जाने के बाद कांग्रेस नेता सिद्धरमैया ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर कटाक्ष किया था। मोदी के रविवार को कर्नाटक के दौरे पर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री ने सवाल किया कि क्या उनकी यात्रा का उद्देश्य ‘‘राज्य को लूटना’’ है। 

टॅग्स :कर्नाटकAmulअमूल डेयरीकांग्रेस
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

क्राइम अलर्टKarnataka: बेलगावी में स्कूली छात्रा के साथ दुष्कर्म, 2 आरोपी गिरफ्तार

भारतMCD Bypoll Results 2025: दिल्ली के सभी 12 वार्डों के रिजल्ट अनाउंस, 7 पर बीजेपी, 3 पर AAP, कांग्रेस ने 1 वार्ड जीता

भारतMCD by-elections Result: BJP ने चांदनी चौक और शालीमार बाग बी में मारी बाजी, कांग्रेस ने जीता संगम विहार ए वार्ड

भारत अधिक खबरें

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: कहां से आया 'जय भीम' का नारा? जिसने दलित समाज में भरा नया जोश

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: आज भी मिलिंद कॉलेज में संरक्षित है आंबेडकर की विरासत, जानें

भारतडॉ. आंबेडकर की पुण्यतिथि आज, पीएम मोदी समेत नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

भारतIndiGo Crisis: लगातार फ्लाइट्स कैंसिल कर रहा इंडिगो, फिर कैसे बुक हो रहे टिकट, जानें

भारतIndigo Crisis: इंडिगो की उड़ानें रद्द होने के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, यात्रियों के लिए 37 ट्रेनों में 116 कोच जोड़े गए