UP Ki Taja Khabar: सीएम योगी के कार्यालय के सामने आत्मदाह प्रयास करने वाली मां-बेटी में से मां की मौत

By भाषा | Updated: July 22, 2020 11:56 IST2020-07-22T11:39:48+5:302020-07-22T11:56:35+5:30

लखनऊ में कुछ दिनों पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यालय के सामने आत्मदाह का प्रयास करने वाली मां-बेटी में से मां सफिया की मौत हो गई है। दोनों अमेठी से थे।

Amethi Mother daughter attempts self immolation in front of vidhansabha mother dies | UP Ki Taja Khabar: सीएम योगी के कार्यालय के सामने आत्मदाह प्रयास करने वाली मां-बेटी में से मां की मौत

आत्मदाह की कोशिश करने वाली मां-बेटी में से मां की मौत (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsउत्तर प्रदेश: मुख्यमंत्री कार्यालय के सामने आत्मदाह का प्रयास करने वाली मां-बेटी में से मां की मौतजमीन विवाद की सुनवाई नहीं होने से परेशान थे दोनों, 17 जुलाई को किया था आत्मदाह का प्रयास

लखनऊ: जमीन विवाद की सुनवाई कथित रूप से न होने से परेशान हो कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यालय के सामने बेटी के साथ आत्मदाह का प्रयास करने वाली महिला की मौत हो गयी है। श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डा. आशुतोष दुबे ने बुधवार को बताया कि सफिया (50) ने अस्पताल में उपचार के दौरान मंगलवार सुबह पौने बारह बजे दम तोड़ दिया । उसकी बेटी का इलाज चल रहा है।

सफिया और उनकी बेटी ने 17 जुलाई को मुख्यमंत्री कार्यालय के सामने आत्मदाह का प्रयास किया था। अमेठी की रहने वाली मां-बेटी ने भूमि विवाद में कथित रूप से पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं किये जाने के विरोध में उक्त कदम उठाया था । लखनऊ के पुलिस आयुक्त सुजीत पाण्डेय ने पिछले हफ्ते कहा था कि प्रथम दृष्टया यह घटना साजिश का हिस्सा नजर आती है।

उन्होंने कहा था कि कुछ लोगों ने मां-बेटी को उकसाया था । इस प्रकरण में चार लोगों आस्मां, सुल्तान, ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के जिलाध्यक्ष कदीर खान और कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता अनूप पटेल के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पाण्डेय ने दावा किया कि उनके पास इस बात के सबूत हैं कि दोनों महिलाएं उत्तर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय जाकर अनूप पटेल से मिली थीं ।

कांग्रेस ने हालांकि आरोप लगाया कि पुलिस उसके नेताओं को फंसाने का प्रयास कर रही है । उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष वीरेन्द्र चौधरी ने कहा कि पुलिस कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता का नाम इसलिए इस घटना में खींच रही है ताकि प्रदेश की खराब कानून व्यवस्था की स्थिति को छिपाया जा सके।

Web Title: Amethi Mother daughter attempts self immolation in front of vidhansabha mother dies

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे