CAA Protest: अमेरिकी अरबपति निवेशक टिम ड्रेपर ने जताई चिंता, कहा-भारत में निवेश के लिए सोचना पड़ेगा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 20, 2019 05:42 PM2019-12-20T17:42:46+5:302019-12-20T17:42:46+5:30

ट्रिप ड्रेपर स्काइप सहित टेस्ला, बायडू जैसी कई बड़ी कंपनियों में निवेश के लिए जाने जाते हैं। वह हाल ही में एक बार फिर ब्लूम वेंचर्स की साझेदारी में भारतीय बाजार में उतरे हैं।

American billionaire Tim Draper on India's new Citizenship Act | CAA Protest: अमेरिकी अरबपति निवेशक टिम ड्रेपर ने जताई चिंता, कहा-भारत में निवेश के लिए सोचना पड़ेगा

टिम ड्रेपर

Highlightsअमेरिकी अरबपति निवेशक टिम ड्रेपर भारत में मौजूदा स्थिति पर जताई चिंताटिम ड्रेपर ने नागरिकता कानून को लेकर चल रहे प्रदर्शनों पर जाहिर की चिंता

अमेरिका के मशहूर अरबपति निवेशक ट्रिप ड्रेपर ने भारत में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शनों पर चिंता जाहिर की है। टिम ड्रेपर ने इंडियन एक्सप्रेस की खबर शेयर करते हुए ट्वीट किया, 'भारत में धर्म को लेकर जो कुछ हो रहा है, वह चिंता का विषय है और मुझे वहां अब बिजनेस में फंड देने की योजना पर सोचना पड़ रहा है।'

ट्रिप ड्रेपर स्काइप सहित टेस्ला, बायडू जैसी कई बड़ी कंपनियों में निवेश के लिए जाने जाते हैं। वह हाल ही में एक बार फिर ब्लूम वेंचर्स की साझेदारी में भारतीय बाजार में उतरे हैं। इससे पहले ड्रेपर ने कीरब 6 साल पहले भारतीय बाजार से हाथ खींच लिये थे।

ड्रेपर फिशर जर्वेटशन (डीएफजे) की स्थापना करने वाले ड्रेपर ने सबसे पहले भारत में 2007 में एक शॉप की शुरुआत की और फिर क्लियरट्रिप सहित कोमली मीडिया और iYogi जैसी कंपनियों में 70 डॉलर मिलियन निवेश किये। हालांकि, 2013 में डीएफजे ने देश में अपने सभी ऑफिस बंद किये और भारत के अपने सभी पोर्टफोलियो को न्यूक्वेस्ट कैपिटल पार्टनर्स को बेच दिये थे।

Web Title: American billionaire Tim Draper on India's new Citizenship Act

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे