डॉक्टरों की पार्टी में एम्बुलेंस से आई शराब, रशियन बैली डांसर संग लगाए ठुमके

By स्वाति सिंह | Updated: December 26, 2017 15:57 IST2017-12-26T15:32:41+5:302017-12-26T15:57:17+5:30

मेरठ में एम्बुलेंस में शराब पहुंची इसके अलावा डाक्टर्स का मनोरंजन करने के लिए रशियन बेली डांसर का भी इंतजाम किया गया।

Ambulance took liquor in the Meerut doctors’ alumni meet, belly dancers perform | डॉक्टरों की पार्टी में एम्बुलेंस से आई शराब, रशियन बैली डांसर संग लगाए ठुमके

डॉक्टरों की पार्टी में एम्बुलेंस से आई शराब, रशियन बैली डांसर संग लगाए ठुमके

मेरठ के सरकारी मेडिकल कॉलेज में एल्यूमिनी मीट में एंबुलेंस में शराब भरकर मंगवाई गई, इसके अलावा डाक्टर्स का मनोरंजन करने के लिए रशियन बेली डांसर का भी इंतजाम किया गया। यह समारोह मेरठ के लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज में आयोजित किया गया था।

इस पार्टी में मेडिकल कॉलेज के पूर्व छात्रों ने हिस्सा लिया। पार्टी के दौरान शराब के बक्सों को एंबुलेंस में रखा गया।

इस घटना का खुलासा होने पर मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल ने इसपर जांच के आदेश दे दिए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 'ओल्ड स्कूल एसोसिएशन' ने कॉलेज के 51 साल पूरे होने पर सिल्वर जुबली कार्यक्रम का आयोजन किया था। इस कार्यक्रम में 1992 बैच के डॉक्टरों ने भी हिस्सा लिया।


इस घटना पर प्रिंसिपल ने कहा है कि अभी तक यह पता नहीं लग पाया है की एम्बुलेंस में जो शराब बरामद हुई है वह यही की है या या फिर किसी अन्य प्राइवेट अस्पताल से लाया गया था।

Web Title: Ambulance took liquor in the Meerut doctors’ alumni meet, belly dancers perform

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे