ट्रक से टकराई एंबुलेंस: दो की मौत, तीन घायल
By भाषा | Updated: September 18, 2021 17:59 IST2021-09-18T17:59:04+5:302021-09-18T17:59:04+5:30

ट्रक से टकराई एंबुलेंस: दो की मौत, तीन घायल
संतकबीरनगर (उप्र), 18 सितंबर संतकबीरनगर जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-28 पर खलीलाबाद कोतवाली थाना क्षेत्र के बुद्ध कला गांव के निकट शनिवार को एंबुलेंस के एक खड़े ट्रक से टकरा जाने से दो लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार एक शव को दिल्ली से बिहार ले जा रही एंबुलेंस ने बुद्ध कला गांव के पास पीछे से खड़े ट्रक को टक्कर मार दी, जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और एक महिला समेत तीन अन्य घायल हो गए।
पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान अनिल सिंह और 50 वर्षीय सुनील कुमार के रूप में हुई है। दोनों बिहार के मोतिहारी जिले के रहने वाले थे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।