महाराष्ट्र में सवा चार करोड़ रुपये से अधिक का एम्बरग्रीस जब्त

By भाषा | Updated: July 2, 2021 19:28 IST2021-07-02T19:28:50+5:302021-07-02T19:28:50+5:30

Ambergris worth over Rs 4.5 crore seized in Maharashtra | महाराष्ट्र में सवा चार करोड़ रुपये से अधिक का एम्बरग्रीस जब्त

महाराष्ट्र में सवा चार करोड़ रुपये से अधिक का एम्बरग्रीस जब्त

ठाणे, दो जुलाई महाराष्ट्र में ठाणे जिले के घोडबंदर क्षेत्र में पुलिस ने दो लोगों के पास से 4.30 करोड़ रुपये मूल्य का एम्बरग्रीस अथवा ग्रे एम्बर जब्त किया है।

पुलिस के वरिष्ठ निरीक्षक विकास घोडके ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर अपराध शाखा ने घोडबंदर में बृहस्पतिवार की शाम एक दो पहिया वाहन को रोका और एम्बरग्रीस जब्त किया।

उन्होंने कहा, ''हमने 4.1 किलोग्राम एम्बरग्रीस जब्त किया है, जिसकी अनुमानित कीमत चार करोड़ 30 लाख रुपये है। वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

एम्बरग्रीस मोम जैसा सुगंधित पदार्थ होता है जो विशेष प्रकार की मछली स्पर्म व्हेल की आंत में पाया जाता है। इसका इस्तेमाल उच्च गुणवत्ता वाले इत्र और दवाओं के निर्माण में होता है। यह वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत सूचीबद्ध पदार्थ है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Ambergris worth over Rs 4.5 crore seized in Maharashtra

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे