आस्ट्रिया, दक्षिण कोरिया सहित चार देशों के राजदूतों ने राष्ट्रपति कोविंद को परिचय पत्र पेश किए

By भाषा | Published: August 18, 2021 06:45 PM2021-08-18T18:45:01+5:302021-08-18T18:45:01+5:30

Ambassadors of four countries including Austria, South Korea presented credentials to President Kovind | आस्ट्रिया, दक्षिण कोरिया सहित चार देशों के राजदूतों ने राष्ट्रपति कोविंद को परिचय पत्र पेश किए

आस्ट्रिया, दक्षिण कोरिया सहित चार देशों के राजदूतों ने राष्ट्रपति कोविंद को परिचय पत्र पेश किए

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बुधवार को डिजिटल माध्यम से चार देशों के राजदूतों से परिचय पत्र स्वीकार किए जिनमें दक्षिण कोरिया और ऑस्ट्रिया के राजदूत शामिल हैं । राष्ट्रपति भवन के बयान में यह जानकारी दी गई । राष्ट्रपति भवन के बयान के अनुसार, राष्ट्रपति ने राजदूतों को उनकी नियुक्ति पर बधाई दी और उन्हें भारत में एक सफल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दीं। राष्ट्रपति ने कहा कि भारत के इन सभी चार देशों के साथ घनिष्ठ संबंध हैं और भारत इनके साथ शांति, समृद्धि का एक समन्वित दृष्टिकोण साझा करता है। बयान के अनुसार, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को परिचय पत्र पेश करने वाले राजदूतों में होली सी के आर्चविशप लियोपोल्डो गिरेली अपोस्टोलिक नुनसियो, नाइजीरिया संघीय गणराज्य के उच्चायुक्त अहमद सुले, ऑस्ट्रिया की राजदूत कैथरीना वीसर और दक्षिण कोरिया के राजदूत चांग जे-बोक शामिल हैं । राष्ट्रपति कोविंद ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र और अन्य बहुपक्षीय मंचों में भारत की भागीदारी के कारण पारस्परिक रूप से लाभप्रद साझेदारी बनी है। उन्होंने कहा, ‘‘ विकासशील देशों के हितों और कम प्रतिनिधित्व को ध्यान में रखते हुए, भारत एक न्यायसंगत और समान वैश्विक व्यवस्था के लिए प्रतिबद्ध है।’’ बयान के अनुसार, इस अवसर पर राजदूतों/उच्चायुक्तों ने अपने देश के नेतृत्व की ओर से राष्ट्रपति को शुभकामनाएं दीं और भारत के साथ अपने संबंधों को मजबूत करने के लिए अपने देश के राजनीतिक प्रमुखों की प्रतिबद्धता को दोहराया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Ambassadors of four countries including Austria, South Korea presented credentials to President Kovind

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे